केरल चुनाव : कोन्नी सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला, क्या कांग्रेस कर पाएगी वापसी?

केरल विधानसभा चुनाव 2021 (Kerala Assembly Elections 2021) : कोन्नी विधानसभा सीट केरल के 140 राज्य विधानसभा निर्वाचन सीटों में से एक है, जो पतनमतिट्टा लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती है.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
Konni Vidhan Sabha Seat

कोन्नी सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला, क्या कांग्रेस कर पाएगी वापसी( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

केरल विधानसभा चुनाव 2021 (Kerala Assembly Elections 2021) : कोन्नी विधानसभा सीट केरल के 140 राज्य विधानसभा निर्वाचन सीटों में से एक है, जो पतनमतिट्टा लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती है. फिलहाल इस सीट पर माकपा का कब्जा है. 2016 के विधानसभा चुनाव में यह सीट कांग्रेस के खाते में आई थी, लेकिन 2019 के उपचुनाव में यहां से माकपा ने जीत हासिल की. इस बार माकपा के लिए यहां सीट जीत पाना बड़ी चुनौती होगी. कांग्रेस के अलावा बीजेपी भी चुनाव में उतरी है. आपको बता दें कि केरल की 140 विधानसभा सीटों पर 6 अप्रैल को वोटिंग होगी. इसके बाद 2 मई को चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे. चुनाव की तारीख नजदीक आने के साथ साथ प्रचार अभियान भी जोरों पर हैं. कोन्नी विधानसभा क्षेत्र में भी चुनाव लेकर राजनीति चरम पर है.

यह भी पढे़ं : Assembly Election LIVE Updates : पुडुचेरी में निर्मला सीतारमण ने बीजेपी का घोषणापत्र जारी किया

1996 से लगातार यहां चुनाव जीतते आ रही कांग्रेस को 2019 के विधानसभा उपचुनाव में हार मिली थी. 2019 के विधानसभा उपचुनाव में माकपा ने यहां से जीत हासिल की. माकपा ने केयू जेनिश कुमार को उम्मीदवार बनाया था, जिन्होंने 9,953 वोटों के अंतर से कांग्रेस के पी मोहनराज को हराया था. 39,786 वोटों के साथ बीजेपी के उम्मीदवार के सुरेंद्रन उपचुनाव में तीसरे स्थान पर रहे थे.

अगर 2016 की विधानसभा चुनाव की बात करें तो इस निर्वाचन क्षेत्र में कांग्रेस ने जीत हासिल की थी. कांग्रेस ने यहां से अदूर प्रकाश को उम्मीदवार बनाया था, जो 1996 से लगातार यहां जीतते आ रहे थे. 2016 में भी अदूर प्रकाश जीते. उन्होंने माकपा के उम्मीदवार आर सनल कुमार को 20,748 वोटों से हराया था. अदूर प्रकाश को 72,800 वोट मिले थे, जबकि आर सनल कुमार के पक्ष में 52,052 वोट पड़े थे. वहीं 16,713 वोटों के साथ बीजेपी के उम्मीदवार असोका कुमार डी तीसरे स्थान पर रहे थे.

यह भी पढे़ं : केरल चुनाव : पालक्काड विधानसभा सीट पर कांग्रेस के पास हैट्रिक लगाने का मौका

इससे पहले 2011 के विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस ने यहां से जीत हासिल की थी. कांग्रेस ने अदूर प्रकाश को अपना उम्मीदवार बनाया था, जिन्होंने 7,774 वोटों के अंदर से माकपा उम्मीदवार एमएस राजेंद्रन को हराया था. अदूर प्रकाश को 65,724 मतदाताओं ने वोट दिया था, जबकि एमएस राजेंद्रन के पक्ष में 57,950 वोट पड़े थे. वहीं 5,994 वोटों के साथ भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार वीएस हरीश चंद्रन तीसरे स्थान पर रहे थे.

कोन्नी विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं की बात करें तो 2016 के चुनाव के अनुसार, यहां कुल 1,94,721 वोटर्स हैं. इनमें से 91,385 पुरुष मतदाता हैं तो 1,03,336 महिला मतदाता हैं. पिछली बार यहां कुल 73.3 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मत का इस्तेमाल किया था.

HIGHLIGHTS

  • कोन्नी विधानसभा सीट पर सियासी घमासान
  • फिलहाल इस सीट पर माकपा का कब्जा
  • अबकी बार जंग दिलचस्प, सामने है चुनौती
Kerala Assembly Elections Konni Vidhan Sabha Seat Konni Seat कोन्नी सीट कोन्नी विधानसभा सीट
Advertisment
Advertisment
Advertisment