कृष्णा नगर विधानसभा क्षेत्र में दिल्ली के सबसे ज्यादा पोलिंग स्टेशन बनाए गए थे. इस सीट पर कुछ ही देर में चुनाव नतीजे आने लगेंगे. दिल्ली में कुल 70 विधानसभा है. जिसमें कृष्णा नगर की क्रम संख्या 60 है. वर्तमान में बीजेपी के विधायक एस के बग्गा हैं. उन्होंने 2015 में बड़े अंतर से जीत दर्ज की थी. 2013 में बीजेपी के हर्षवर्धन ने जीत दर्ज की थी. हर्षवर्धन 1993 से लगातार इस सीट से चुनाव जीतते रहे थे. 1993 से लेकर 2013 तक बीजेपी का इस सीट पर कब्जा था. हर्षवर्धन ने लगातार 5वीं बार इस सीट से जीत दर्ज की थी. 2015 विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्ट के एस के बग्गा को 65919 वोट मिले थे. वहीं बीजेपी की उम्मीदवार किरण बेदी को 63642 वोट मिले थे. एस के बग्गा ने किरण बेदी को 2277 वोटों से हराया था.
यह भी पढ़ेंः Delhi Assembly Results 2020: मोबाइल पर कैसे देखें दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे, यहां जानें
दिल्ली के 70 विधानसभा क्षेत्रों में कृष्णा नगर सीट भी शामिल है. कृष्णा नगर विधानसभा पूर्वी दिल्ली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का हिस्सा है. इस क्षेत्र को 1977 में विधानसभा सीट घोषित किया गया था. तब यहां से जनता पार्टी के नेता योग ध्यान आहुजा विधायक चुने गए थे. उन्होंने कांग्रेस के जगदीश चंदर मोंगिया को हराया था. कृष्ण नगर विधानसभा में कुल 190152 (1 लाख 90 हजार 1 सौ 52) मतदाता हैं. जिसमें पुरुष मतदाता की संख्या 100523 हैं और महिला मतदाताओं की संख्या 89626 हैं.
प्रमुख समस्याएं
लोगों को जाम से जूझना पड़ रहा है. कच्ची कालोनी को पक्का कराने की कवायद काफी सालों से चल रही है, लेकिन अभी तक पूरी नहीं हुई. वहां के लोगों को मुलभूत सुविधाएं भी सही से नहीं मिल पा रही हैं. स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार समेत कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
जनता की उम्मीदें
सरकार किसी की भी बने, लेकिन जनता को सिर्फ विकास पर भरोसा है. जनता विकास के नाम पर वोट करना चाहती है. लोगों को अच्छे स्वास्थ्य, बच्चों के लिए शिक्षा, सड़क, पानी, सुरक्षा, परिवहन, जाम से छुटकारा, युवाओं को रोजगार मिले. अबकी बार जनता इन्हीं मुद्दों पर बदन दबाएगी.
Source : Kuldeep Singh