पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में महज कुछ ही महीने रह गए है. सियासी दल इस महासमर की तैयारियां तेज कर दी है. चलिए आपको बताते है कि पश्चिम अलीपुर द्वार की कुमारग्राम विधानसभा सीट के बारे में जो पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण विधानसभा सीट है, जहां 2016 में ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी. इस बार कुमारग्राम विधानसभा सीट के परिणाम किस पार्टी के पक्ष में होंगे, यह जनता को तय करना है.
यह भी पढ़ें : क्या कूच बिहार विधानसभा सीट पर TMC के तिलिस्म को तोड़ पाएगी BJP ?
कुमारग्राम विधानसभा सीट पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार जिले में आती है. 2016 में कुमारग्राम में कुल 86 प्रतिशत वोट पड़े. 2016 में ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस (All India Trinamool Congress) से जेम्स कुजूर (James Kujur) ने रेवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी के Manoj Kumar Oraon को 6153 वोटों के मार्जिन से हराया था. वहीं, भारती जनता पार्टी के Leos Kujur तीसरे नंबर रहे थे.
यह भी पढ़ें : माथाभांगा विधानसभा क्षेत्र पर ममता का कब्जा, इस बार मिल सकती है टक्कर
इस विधानसभा सीट पर कुल दो लाख तिरालीस हजार तीन सौ उन्नासठ (243359) मतदाता हैं. दो लाख आठ हजार चार सौ बाइस (208422) मतदाताओं ने वोट किया था. पश्चिम बंगाल की इस विधानसभा सीट पर 51 प्रतिशत पुरुष मतदाता हैं, वहीं, महिला मतदाताओं की संख्या 48 प्रतिशत हैं.
Source : News Nation Bureau