पश्चिम बंगाल के दक्षिण दिनाजपुर जिले के अंतर्गत आने वाली कुशमंडी विधानसभा सीट पर हलचल मची हुई है. अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित यह विधानसभा क्षेत्र रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी (आरएसपी) का गढ़ माना जाता है. मौजूदा वक्त में भी इस सीट पर आरएसपी का कब्जा है. कुशमंडी सीट से आरएसपी पार्टी के नर्मदा चंद्र रॉय मौजूदा विधायक हैं, जो पिछले लगातार 7 बार से यहां से चुनाव जीत रहे हैं. हालांकि इस बार उनके सामने बड़ी चुनौती होगी, क्योंकि बीजेपी यहां चुनाव जीते के लिए पूरे प्रयास कर रही है, जबकि टीएमसी भी अपना दम लगा रही है.
यह भी पढ़ें : उलूबेरिया पुरबा विधानसभा सीट से किसकी होगी जीत, जानें पूरा समीकरण
अगर पिछले विधानसभा चुनाव की बात करें तो 2016 में आरएसपी के नर्मदा चंद्र रॉय ने तृणमूल कांग्रेस की उम्मीदवार रेखा रॉय को हराया था. नर्मदा चंद्र रॉय को 68,965 वोट मिले थे, जबकि टीएमसी प्रत्याशी के पक्ष में 65,436 वोट आए थे. पिछली बार यहां 3,529 वोटों के अंतर से हार जीत तय हुई थी. जबकि भारतीय जनता पार्टी तीसरा नंबर पर रही थी. बीजेपी के उम्मीदवार रहे रणजीत कुमार रॉय को 20,183 वोट मिले थे.
इससे पहले 2011 के विधानसभा चुनाव में आरएसपी के नर्मदा चंद्र रॉय ने कांग्रेस उम्मीदवार पार्थसारथी सरकार को हराया था. नर्मदा चंद्र रॉय ने 2011 के चुनाव में 66,368 वोट हासिल किए थे, जबकि कांग्रेस उम्मीदवार को 62,725 वोट मिले थे. लिहाजा यहां नर्मदा चंद्र रॉय ने 3,643 वोटों के अंतर से कांग्रेस उम्मीदवार पार्थसारथी सरकार को मात दी थी. उस चुनाव में 5,286 वोटों के साथ बीजेपी के उम्मीदवार रणजीत कुमार रॉय तीसरे नंबर पर रहे थे.
यह भी पढ़ें : पंचला विधानसभा सीट पर इस बार कौन मारेगा बाजी, जानें पूरा समीकरण
कुशमंडी विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं की बात करें तो 2016 के चुनाव के अनुसार, यहां कुल 1,90,532 वोटर्स हैं. इनमें से 1,00,379 पुरुष मतदाता हैं तो 90,150 महिला मतदाता हैं. पिछली बार यहां कुल 89.7 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मत का इस्तेमाल किया था.
HIGHLIGHTS
- कुशमंडी विधानसभा सीट पर सियासी हलचल
- लगातार 7 बार से जीत रही RSP पार्टी
- अबकी RSP के लिए सीट बचाने की चुनौती
- इस बार टीएमसी और बीजेपी में कड़ी टक्कर
Source : News Nation Bureau