West Bengal Assembly Elections 2021 : Labpur Vidhan Sabha Constituency - पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 को लेकर सत्ताधारी ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस पार्टी और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर है. बंगाल की सत्ता को देखते हुए लैबपुर विधानसभा सीट काफी अहम मानी जा रही है. जिसे देखते हुए सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी-अपनी रणनीति के तहत तैयारियां शुरू कर दी हैं. लैबपुर विधानसभा सीट बीरभूम जिले में आती है. जहां चुनावी तापमान चढ़ गया है. इस सीट पर ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस (TMC) के इस्लाम मोनिरुल मौजूदा विधायक हैं. बता दें कि पश्चिम बंगाल में इस साल 8 चरणों में चुनाव होंगे.
ये भी पढ़ें- नानूर विधानसभा सीट पर किसे मिलेगी जीत, किस मिलेगी हार, क्या कहते हैं आंकड़े
2016 विधानसभा चुनाव में TMC के इस्लाम मोनिरुल ने जीता था चुनाव
साल 2016 में हुए पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में लैबपुर विधानसभा सीट पर तृणमूल कांग्रेस (TMC) के इस्लाम मोनिरुल ने चुनाव जीता था. इस्लाम मोनिरुल ने CPI-M के सैयद महफूजुल करीम को 30,313 वोटों से हराया था. इस्लाम मोनिरुल को 1,01,138 वोट मिले थे तो सैयद महफूजुल करीम को 70,825 वोट प्राप्त हुए थे. वहीं, बीजेपी के निर्मल चंद्र मंडल तीसरे स्थान पर रहे थे, उन्हें 17,513 वोट मिले थे.
ये भी पढ़ें- बोलपुर विधानसभा सीट पर किसका पलड़ा भारी, जानें क्या कहते हैं आंकड़े
88.7 फीसदी वोटरों ने डाला था वोट
2016 के विधानसभा चुनाव की सूची के अनुसार, लैबपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल 2,17,506 वोटर्स हैं. जिनमें 1,12,278 पुरुष और 1,05,228 महिला वोटर्स शामिल हैं. बीते चुनाव में कुल 1,89,476 वोटरों ने मतदान किया था. 2016 विधानसभा चुनाव में इस सीट पर 88.7 फीसदी वोटिंग हुई थी.
ये भी पढ़ें- बारबानी विधानसभा सीट पर किसकी होगी जीत, किसी होगी हार, देखें आंकड़े
2011 विधानसभा चुनाव में TMC के इस्लाम मोनिरुल ने जीता था चुनाव
साल 2011 में हुए पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में TMC के इस्लाम मोनिरुल ने लैबपुर विधानसभा सीट पर चुनाव जीता था. TMC के इस्लाम मोनिरुल ने CPI-M के नबनिता मुखर्जी को 3006 वोटों से हरा दिया था. बीजेपी के उम्मीदवार काशी नाथ मिश्रा तीसरे स्थान पर रहे थे, उन्हें 10,668 वोट मिले थे.
ये भी पढ़ें- कुल्टी विधानसभा सीट पर किसका पलड़ा भारी, जानिए सियासी समीकरण
Source : News Nation Bureau