चर्चित चारा घोटाला में जेल में बंद राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद और उनके पुत्र तथा बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) की बंपर जीत पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजररीवाल को बधाई दी है. राजद के अध्यक्ष लालू के ट्वीटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा गया, शानदार जीत पर आप और अरविंद केजरीवाल को बधाई.
आपको बता दें कि लालू इन दिनों स्वास्थ्य कारणों से रांची के एक अस्पताल में भर्ती हैं. राजद नेता तेजस्वी ने इस जीत को विकास, सद्भाव, मोहब्बत वाला जनादेश बताया. तेजस्वी ने ट्वीट कर लिखा, दिल्ली की जनता ने विकास, सद्भाव, मोहब्बत और सोहबत वाला जनादेश दिया है. भाजपा ने जहर और नफ रत का जो विषैला कैंपेन किया था, उसका परिणाम सामने है. उन्होंने लिखा, बताइए ब्राह्मण वर्ण का आदमी वैश्य वर्ण के आदमी के मंदिर जाने पर उन्हें अशुद्ध और अपवित्र बता रहा था. आतंकवादी और पाकिस्तानी बता रहे थे.
आपको बता दें कि इसके पहले दिल्ली में बिजली, पानी, शिक्षा और विकास को अपना चुनावी मुद्दा बनाने वाली आम आदमी पार्टी मंगलवार सुबह से चल रही मतगणना के रुझानों में बेहद मजबूत स्थिति में दिखाई दे रही है और इसके लगातार तीसरी बार सत्ता में आने के संकेत हैं. वहीं, इस चुनाव में आप की मुख्य प्रतिद्वंद्वी भाजपा दूसरे नंबर पर है और कांग्रेस का दूर-दूर तक कोई नामो-निशान नहीं है. निर्वाचन आयोग के ताजा आकड़ों के मुताबिक आम आदमी पार्टी 70 में से 63 सीटों पर, वहीं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सात सीटों पर आगे चल रही है.
यह भी पढ़ें-Delhi Assembly Election result: दिल्लीवासियों ने 'जन की बात' सुनी : उद्धव ठाकरे
दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार तीसरी बार बनने जा रही है. इस बार भी पिछले चुनाव की तरह आम आदमी पार्टी ने बंपर जीत हासिल की है. विधानसभा चुनाव में शानदार जीत के बाद अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों को आई लव यू कहा है. इसके बाद अरविंद केजरीवाल ने
मनीष सिसोदिया के साथ कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर में दर्शन किए हैं. अभी तक के रुझानों के अनुसार, दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनना तय है.
दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार तीसरी बार बनने जा रही है. इस बार भी पिछले चुनाव की तरह आम आदमी पार्टी ने बंपर जीत हासिल की है. विधानसभा चुनाव में शानदार जीत के बाद अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों को आई लव यू कहा है. इसके बाद अरविंद केजरीवाल ने मनीष सिसोदिया के साथ कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर में दर्शन किए हैं. इस पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल को बधाई दी है.