उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के लिए बुधवार को जारी मतदान के तहत शाम 4 बजे तक 56 प्रतिशत वोटिंग हुई। इस चरण में सात जिलों की 40 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी की सभी आठ सीटों के मतदान केंद्रों पर भारी तादाद में महिलाओं को मतदान करते देखा गया।
प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी टी़ वेंकटेश ने बताया कि इस अंतिम चरण के मतदान को स्वतंत्र और निष्पक्ष ढंग से संपन्न करवाने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
महिला प्रत्याशियों की तादाद 51 है। सबसे अधिक 24 प्रत्याशी वाराणसी कैंट विधानसभा क्षेत्र में हैं और सबसे कम छह प्रत्याशी जौनपुर की केराकत सुरक्षित विधानसभा सीट पर हैं।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि गाजीपुर, जौनपुर, वाराणसी उत्तर, वाराणसी कैंट में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों के साथ वीवीपैट लगाए गए हैं, जिनके जरिए इन विधानसभा क्षेत्रों के मतदाताओं को वोट देते समय अपने मतदान की तस्दीक की सुविधा मिलेगी।
उन्होंने बताया कि 2012 के पिछले विधानसभा चुनावों में इन सात जिलों में कुल 57.92 प्रतिशत मतदान हुआ था।
सातवें चरण में पूर्वी उत्तर प्रदेश के सात जिलों भदोही, चंदौली, गाजीपुर, जौनपुर, मिर्जापुर, सोनभद्र और वाराणसी प्रमुख क्षेत्र है। इस चरण में कुल 535 उम्मीदवार मैदान में हैं।
यह भी पढ़ें: अखिलेश का पीएम मोदी पर हमला, कहा- वह 3 साल का हिसाब दें हम 5 साल का देंगे
लाइव-
दोपहर 4 बजे तक 56 प्रतिशत वोटिंग
51.69% voting till 3 pm in the seventh and last phase of UP elections #uppolls2017 pic.twitter.com/EM1kr3ptHf
— ANI UP (@ANINewsUP) March 8, 2017
दोपहर दो बजे तक 41 प्रतिशत वोटिंग
Over 41 pc voting till 2 PM in #UPPolls phase-VII.
— Press Trust of India (@PTI_News) March 8, 2017
सुबह 11 बजे तक करीब 22 प्रतिशत वोटिंग
वाराणसी कैंट बूथ पर आरएसएस के नेता इंद्रेश कुमार ने डाला वोट
RSS's Indresh Kumar casts his vote at polling booth number 49 of Varanasi Cantt. pic.twitter.com/i8Aqu5FzIN
— ANI UP (@ANINewsUP) March 8, 2017
सुबह- 10.50 बजे
भदोही के औरई में बूथ संख्या- 394 पर वोट डालने आईं महिलाओं के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं। आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस भी है।
#UttarPradeshpolls2017 Special arrangements for women at polling booth no 394 in Aurai (Bhadohi) #internationalwomensday pic.twitter.com/B6iASeivKI
— ANI UP (@ANINewsUP) March 8, 2017
सुबह-10.45 बजे
बीजेपी नेता मुरली मनोहर जोशी ने वाराणसी नॉर्थ के बूथ संख्या 76 पर डाला वोट
BJP leader Murli Manohar Joshi casts his vote at booth number 76 of Varanasi North. pic.twitter.com/KSQtloFFfn
— ANI UP (@ANINewsUP) March 8, 2017
सुबह- 10.30 बजे
बनारस में 10.70 प्रतिशत, चंदौली में 8.25 प्रतिशत, जौनपुर में 11.30 प्रतिशत, गाजीपुर में 10.14 प्रतिशत, सोनभद्र में 9.13 प्रतिशत, मिर्जापुर में 10.89 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।
सुबह- 10.05 बजे
सुबह 9 बजे तक यूपी के सातवें चरण में 10.43 प्रतिशत मतदान
सुबह- 9.50 बजे
'अपना दल' की नेता और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने मिर्जापुर में बूथ संख्या 335 पर वोट डाला, 40 सीटें जीतने का किया दावा
Apna Dal leader & Union Minister Anupriya Patel casts her vote at polling booth no. 335 of Mirzapur, says "we will win all 40 seats". pic.twitter.com/Sfoma30RkZ
— ANI UP (@ANINewsUP) March 8, 2017
सुबह- 9.30 बजे
वाराणसी में 9 बजे तक 11.97 % हुआ मतदान
सुबह 8.35 बजे
कांग्रेस के नेता अजय राय ने वाराणसी साउछ के बूथ संख्या 389 पर डाला वोट। वोट डालने के बाद अजय ने कहा, 'सातवें चरण का मतदान जुमलेबाजी के खिलाफ'
Congress leader Ajai Rai casts his vote at polling booth no. 389 of Varanasi South, says "7th phase is going to vote against 'Jumlebaazi'": pic.twitter.com/GriRKqx9vf
— ANI UP (@ANINewsUP) March 8, 2017
सुबह 8 बजे
पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में मतदान केंद्र संख्या-68 पर दिख रही है भीड़, यहां बीजेपी के उम्मीदवार रविन्द्र जायसवाल और बीएसपी उम्मीदवार सुजीत कुमार मौर्या के बीच है मुक़ाबला ।
People queue up at polling booth no. 68 in Varanasi North; BJP's Ravindra Jaiswal, BSP's Sujit Kumar Maurya contesting from the seat pic.twitter.com/RYZQtr4NNV
— ANI UP (@ANINewsUP) March 8, 2017
मिर्ज़ापुर के बूथ नं-240 पर ईवीएम मशीन में तकनीकी ख़राबी की वजह से मतदान शुरु नहीं हो पाया है।
#FLASH: Voting has not begun at polling booth number 240 in Mirzapur due to technical glitch in the Electronic Voting Machine (EVM) pic.twitter.com/fpB2WWfpYR
— ANI UP (@ANINewsUP) March 8, 2017
यूपी: मोहम्मदाबाद के बूथ नं-378 पर लोग वोट देने पहुंचे, इसी सीट से मुख़्तार अंसारी के भाई सिबगतुल्ला अंसारी बीएसपी उम्मीदवार के तौर पर चुनाव मैदान में हैं।
People cast their vote at polling booth 378 in Mohammadabad, Mukhtar Ansari's brother Sibakatullah contesting from the seat as BSP candidate pic.twitter.com/ERo4y4xOhU
— ANI UP (@ANINewsUP) March 8, 2017
मिर्जा़पुर में बूथ नम्बर 176, 177 और 178 पर वोटर्स की लम्बी लाइन दिखनी शुरु है गई है।
#UPPolls2017: Voters queue up at polling booths 176,177,178 in Mirzapur to cast their vote in the last phase of Uttar Pradesh elections pic.twitter.com/ZfnHZPGBsh
— ANI UP (@ANINewsUP) March 8, 2017
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी सहित सात जिलों के 40 विधानसभा क्षेत्रों में मंगलवार की शाम प्रचार समाप्त हो गया। भले ही छह चरण के बाद सबसे कम सीटें इसी चरण में हैं मगर सबसे आक्रामक प्रचार इसी दौर में किया गया।
यह भी पढ़ें: गायत्री प्रजापति अब भी फरार, यूपी एसटीएफ ने रेप केस में दो अन्य आरोपियों को नोएडा से किया गिरफ्तार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीन दिन तक वाराणसी में प्रचार किया। दूसरी ओर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी अनेक सभाएं कीं। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और सांसद डिंपल यादव भी कई सीटों पर सामने आईं।
बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी अपनी ओर से पूरी ताकत झोंक दी। इस चरण के लिए सभी दलों के नेताओं ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। इस चरण में सात जिलों की 40 सीटों पर मतदान होगा।
Source : News Nation Bureau