कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज यानी शुक्रवार से गुजरात के दो दिवसीय दौरा पर हैं। इस दौरान उन्होंने पोरबंदर में एक जनसभा की और मौजूदा केंद्र और राज्य सरकार के कामकाज को लेकर हमला बोला।
रैली के दौरान उन्होंने कहा कि वह मछुआरों के लिए राज्य में एक अलग से मंत्रालय बनाएंगे। उन्होंने कहा, 'मछुआरों ने कहा था कि जो काम किसान करता है वही काम मछुआरा करता है, मछुआरों के लिये अलग मंत्रालय होना चाहिए और हमारी सरकार बनेगी तो हम ये काम करके दिखायेंगे।'
रैली के दौरान अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा, 'जब कांग्रेस पार्टी की सरकार थी तब हम आपको डीजल पर सब्सिडी देते थे, 5 लाख लोगों को ये सब्सिडी दी जाती थी और इस पर सरकार का 300 करोड़ रुपये लगता था।'
उन्होंने कहा, 'यह सरकार आपको 300 करोड़ की सब्सिडी नहीं देते लेकिन टाटा नैनो बनाने के लिये 33000 करोड़ रुपये दे देते हैं, अगर बड़ा उद्योगपति मोदी जी से पैसा मांगे तो 33000 करोड़ रुपये दे देते हैं।'
सख्त हुआ दिवालिया कानून, राष्ट्रपति ने दी अध्यादेश को मंजूरी
कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा, 'एक तरफ एक व्यक्ति को 33000 करोड़ रुपये दूसरी तरफ करोड़ो लोगों को मिलने वाला 300 करोड़ रुपये भी छीन लिया।'
कर्ज माफी को लेकर राहुल ने कहा, 'पूरे देश में किसान कर्जा माफ करने की बात कर रहा है, पिछले साल हिन्दुस्तान के सबसे बड़े 10 उद्योगपतियों का नरेन्द्र मोदी जी ने खुद 1 लाख 30 हजार करोड़ रुपया माफ किया।'
राहुल अपनी पार्टी के चुनाव प्रचार का नेतृत्व करने के लिए यह यात्रा करेंगे। अगले महीने प्रथम चरण के चुनाव के तहत 89 सीटों पर मतदान होना है।
'चेकबंदी' की खबरों को सरकार ने किया खारिज
Source : News Nation Bureau