मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद से ही चुनावी फ़िज़ाओं में कई तरह के सवाल घूमने लगे हैं मसलन- इस बार कौन जीतेगा? क्या चौथी बार शिवाराज सिंह बन पाएंगे सूबे के मुख्यमंत्री? कांग्रेस क्या 2003 के बाद इस बार राज्य में वापसी कर पाएगी? कांग्रेस की तरफ से मध्यप्रदेश में सीएम का चेहरा कौन होगा आदि-आदि। ज़ाहिर है मध्य प्रदेश के 230 विधानसभा सीटों पर 28 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. जबकि मतों की गिनती 11 दिसंबर को होगी लेकिन एक सवाल जो सबके ज़ेहन में बार-बार घूम रहा होगा कि इस बार मध्य प्रदेश में इस बार चुनावी मुद्दा क्या होगा। यानी कि इस बार बीजेपी और कांग्रेस को वोट देने से पहले राज्य में रहने वाले लोगों की सोच क्या होगी। आपके पसंदीदा चैनल न्यूज़ नेशन ने इस बारे में लोगों से भी उनकी राय जानने की कोशिश की है। इस के लिए हमने कुछ मुद्दे भी तय किए हैं जो इस प्रकार है-
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में वोट देते समय आपके लिए सबसे बड़ा मुद्दा क्या होगा ?
बेरोजगारी- 19 प्रतिशत
एससी एसटी एक्ट- 16 प्रतिशत
खेती किसानी- 12 प्रतिशत
भ्रष्टाचार- 10 प्रतिशत
महंगाई- 10 प्रतिशत
स्थानीय प्रत्याशी- 7 प्रतिशत
महिला सुरक्षा- 7 प्रतिशत
बिजली/पानी/सड़क- 5 प्रतिशत
मुख्यमंत्री उम्मीदवार- 4 प्रतिशत
स्थिर सरकार- 3 प्रतिशत
नोटबंदी - जीएसटी- 3 प्रतिशत
जाति / समुदाय- 2 प्रतिशत
गोरक्षा- 1 प्रतिशत
कह नहीं सकते- 1 प्रतिशत
आपके हिसाब से आपके मुद्दे को कौन सी पार्टी बेहतर ढंग से निबटा सकती है ?
बीजेपी- 41 प्रतिशत
कांग्रेस- 35 प्रतिशत
अन्य- 9 प्रतिशत
कह नहीं सकते- 15 प्रतिशत
मध्य प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री के लिए इनमें से सबसे उपयुक्त नेता कौन हैं ?
शिवराज सिंह चौहान- 37 प्रतिशत
ज्योतिरादित्य सिंह- 32 प्रतिशत
दिग्विजय सिंह- 4 प्रतिशत
कमलनाथ- 7 प्रतिशत
अजय सिंह ( राहुल भैया )- 3 प्रतिशत
कोई दूसरा बीजेपी नेता- 8 प्रतिशत
अन्य- 5 प्रतिशत
कह नहीं सकते- 4 प्रतिशत
क्या कांग्रेस को अपना मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित कर देना चाहिए ?
हां- 66 प्रतिशत
नहीं- 20 प्रतिशत
कह नहीं सकते- 14 प्रतिशत
क्या आप मुख्यमंत्री के तौर पर शिवराज सिंह चौहान के कामकाज से संतुष्ट हैं ?
हां- 46 प्रतिशत
नहीं- 44 प्रतिशत
कह नहीं सकते- 10 प्रतिशत
मध्य प्रदेश में बीजेपी 15 साल से सरकार में हैं । क्या मतदाता अब बदलाव चाहता है ?
हां- 55 प्रतिशत
नहीं- 35 प्रतिशत
कह नहीं सकते- 10 प्रतिशत
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में किस नेता के चुनाव प्रचार का ज्यादा असर होगा ?
नरेन्द्र मोदी- 40 प्रतिशत
शिवराज सिंह चौहान- 15 प्रतिशत
अमित शाह- 3 प्रतिशत
राहुल गांधी- 12 प्रतिशत
ज्योतिरादित्य सिधिया- 23 प्रतिशत
कह नहीं सकते- 10 प्रतिशत
क्या आप अपने विधायक के कामकाज से संतुष्ट हैं ?
हां- 26 प्रतिशत
नहीं- 55 प्रतिशत
कह नहीं सकते- 19 प्रतिशत
मध्य प्रदेश की सबसे सफल और लोकप्रिय योजना है?
लाड़ली लक्ष्मी योजना- 34 प्रतिशत
मुख्यमंत्री कन्यादान योजना- 11 प्रतिशत
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना- 8 प्रतिशत
भावांतर भुगतान योजना- 7 प्रतिशत
फीस माफी योजना- 5 प्रतिशत
बिजली बिल माफी योजना- 10 प्रतिशत
इनमें से कोई भी नहीं- 13 प्रतिशत
कह नहीं सकते- 12 प्रतिशत
शिवराज सिंह चौहान की कई छवियां हैं , आप उन्हें किस तरह से देखते हैं ?
मामा शिवराज- 37 प्रतिशत
पांव पांव वाले भैया- 7 प्रतिशत
किसान के बेटे- 8 प्रतिशत
कुशल प्रशासक- 9 प्रतिशत
इनमें से कोई भी नहीं- 22
कह नहीं सकते- 17
शिवराज सिंह चौहान अपने राजनीतिक जीवन का सबसे कठिन चुनाव लड़ने जा रहे हैं । आप इस बात से सहमत हैं या असहमत?
सहमत- 63 प्रतिशत
असहमत- 24 प्रतिशत
कह नहीं सकते- 13 प्रतिशत
अगर कांग्रेस गुटबाजी रोकने में सफल रही तो विधानसभा चुनाव में उसकी जीत पक्की हो जायेगी । आप इस बात से सहमत हैं या असहमत?
सहमत- 56 प्रतिशत
असहमत- 28 प्रतिशत
कह नहीं सकते- 16 प्रतिशत
NEWS NATION PROJECTION ( VOTE SHARE )
BJP- 40
CONG- 39
OTH- 9
CANT SAY- 12
NEWS NATION PROJECTION ( SEAT ) RANGE
MIN MAX
BJP 109 113
CONG 107 111
OTH 8 12
बता दें कि मध्य प्रदेश में कुल 230 विधानसभा सीट है. साल 2013 विधानसभा में यहां बीजेपी को कुल 165 सीटों पर जीत हासिल हुई थी जबकि कांग्रेस को मात्र 58 सीटों से संतोष करना पड़ा था. इसके अलावा अन्य को 3 सीट और बीएसपी (बहुजन समाज पार्टी) को 4 सीटों पर विजय मिली थी. बता दें कि मध्य प्रदेश की 230 और मिजोरम की 40 विधानसभा सीटों के लिये एक ही चरण में 28 नवंबर को मतदान होगा. इसके लिये दो नवंबर को अधिसूचना जारी की जायेगी.
नामांकन की अंतिम तारीख नौ नवंबर, नामांकन पत्रों की जांच 12 नवंबर और नामांकन पत्र वापसी की अंतिम तारीख 14 नवंबर तय की गयी है. यहां भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सत्ता में है. शिवराज सिंह चौहान 30 नवंबर 2005 के बाद से अब तक तीन बार बीजेपी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री बन चुके हैं.
Source : News Nation Bureau