मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh Election Result) में कांग्रेस और बीजेपी में कड़ी टक्क्र के बाद अब Final Result आ गया है. कांग्रेस 230 में से 114 सीट जीत कर सबसे बड़ी पार्टी बन गई है. BJP के पास 109 सीटें हैं. बता दें कि 230 विधानसभा सीटो पर जीत के लिए 116 बहुमत हासिल करने की जरूरत पड़ेगी. इस बार बीजेपी के पिछड़ने की खास वजह NOTA बनी है. मायावती के समर्थन के बाद अब कांग्रेस का रास्ता साफ हो गया है. उसके पास अब BSP समेत 116 सीटें हो गई हैं. सूत्रों की मानें तो समाजवादी पार्टी के जीते हुए प्रत्याशी ने कांग्रेस को समर्थन दे दिया है. वहीं कांग्रेस के तीन बागी विधायक वापस पार्टी में शामिल होंगे. लिहाज़ा कांग्रेस को उम्मीद है कि बहुमत का स्पष्ट आंकड़ा उसे हासिल हो जाएगा.
Mayawati: Even though we don't agree with many of Congress's policies we have agreed to support them in Madhya Pradesh and if need be in Rajasthan #AssemblyElections2018 pic.twitter.com/1EDRUwyNuU
— ANI (@ANI) December 12, 2018
यह भी पढ़ेंः Final Result 2018: शिवराज सरकार के इन मंत्रियों ने डुबाई लुटिया, इन सबने गंवाई सीट
मध्य प्रदेश और राजस्थान विधानसभा चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बनकर निकली कांग्रेस को सरकार गठन के लिए बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने नाराजगी के बावजूद समर्थन दिया है. बसपा सुप्रीमो मायावती ने कांग्रेस को मध्य प्रदेश और राजस्थान दोनों जगहों पर समर्थन देने का ऐलान किया. हालांकि उन्होंने बीजेपी और कांग्रेस दोनों पार्टियों पर निशाना साधा. मायावती ने बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि बीजेपी राज्य में गलत नीतियों के कारण हारी है और कांग्रेस को नहीं चाहते हुए भी जनता ने चुना है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस जीत को 2019 के लोकसभा चुनाव में भुनाएगी. कांग्रेस के राज में अनुसूचित जातियों और पिछड़ों के लिए कुछ भी नहीं हुआ और इसी कारण बीएसपी बनानी पड़ी. उन्होंने कहा कि बीजेपी भी जातिवादी और हीन राजनीति करती है.
यह भी पढ़ेंः Congress से सीएम पद के उम्मीदवार ज्योतिरादित्य सिंधिया के बारे में जानें यहां सब कुछ
कमलनाथ के मीडिया समन्वयक नरेन्द्र सलूजा ने देर रात मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने पीसीसी में मीडिया से चर्चा में कहा कि हमारे पास सरकार बनाने के लिए स्पष्ट बहुमत का आंकड़ा है. हमारे साथ निर्दलीय, बसपा और सपा का भी समर्थन है. हमने राज्यपाल महोदय से मिलने का समय मांगा है. हम उनसे मिलकर बहुमत का आंकड़ा उन्हें बताकर कांग्रेस को सरकार बनाने के लिये आमंत्रित करने का आग्रह करेंगे.
पांच राज्यों में भारी संख्या में मतदाताओं ने किसी दल को चुनने की बजाय NOTA का बटन दबाया. पूरे मध्य प्रदेश में आज आए परिणाम में करीब साढ़े चार से पांच लाख के बीच मतदाताओं ने नोटा का इस्तेमाल किया. इसे मतदाताओं को नाराजगी का कारण माना जा सकता है. अब सत्ता की चाबी BSP, सपा और निर्दलीय के पास है.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने देश को बताया कि कैसे लड़ा जाता है? कांग्रेस का कार्यकर्ता बब्बर शेर है। मैं उनको धन्यवाद देता हूँ: कांग्रेस अध्यक्ष @RahulGandhi#CongressWinsBIG pic.twitter.com/Zjl2sKgzzN
— Congress (@INCIndia) December 11, 2018
जबलपुर पूर्व विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी की जीत तय होने के बाद में जश्न में डूब गए हैं लेकिन इस दौरान कांग्रेस समर्थकों के बीच से गुजर रहे बीजेपी प्रत्याशी अंचल सोनकर के खिलाफ जमकर हूटिंग की गई. जिसके चलते मौके पर हालात बिगड़ गए. और सैकड़ो की संख्या में मौजूद समर्थकों में भगदड़ मच गई.
Source : News Nation Bureau