मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस और बीजेपी एक दूसरे पर जमकर निशाना साध रहें है. दोनों पार्टियों के नेता प्रदेश में ताबड़तोड़ रैलियां कर चुनाव प्रचार जोरों-शोरों से कर रही है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के एक बयान को लेकर सियासी घमासान मच गया है. दरअसल, कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, 'मध्यप्रदेश में ईमानदारी से कोई भी परीक्षा पास नहीं कर सकता.' राहुल गांधी के इस बयान की भारतीय जनता पार्टी ने निंदा की. भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सीमा द्विवेदी ने राहुल गांधी के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी.
उन्होंने कहा , 'क्या राहुल मध्य प्रदेश के पढ़े-लिखे और होनहार लोगों पर यह सवाल खड़े कर रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि इसके लिए राहुल गांधी को मध्य प्रदेश के लोगों से माफी मांगनी चाहिए.' भारतीय जनता पार्टी के पलटवार पर कांग्रेस प्रवक्ता फिरोज सिद्दीकी राहुल गांधी के बचाव में उतरे. कांग्रेस प्रवक्ता सिद्दीकी ने कहा, ' राहुल गांधी ने मध्यप्रदेश में लोगों का अपमान नहीं किया है.
और पढ़ेें: मध्यप्रदेश चुनाव: 'मुस्लिम वोट' वीडियो पर बीजेपी ने साधा निशाना, कहा- कमलनाथ अब कमीशन नाथ
राहुल गांधी के बयान को लेकर अब मध्य प्रदेश की राजनीति में नया मोड़ आ गया है, और प्रदेश के युवाओं के साथ साथ शिक्षा को लेकर आरोप प्रत्यारोप की राजनीति शुरू हो गई है. बता दें कि 28 नवंबर को मध्य प्रदेश की 230 सीटों पर चुनाव है. विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक पार्टियां जमकर चुनाव प्रचार में जुटी हुईं है.
Source : News Nation Bureau