मध्य प्रदेश में 28 नवंबर को विधानसभा चुनाव हुए , जिसका रिजल्ट (mp election result 2018) 11 दिसंबर को आना है. मध्य प्रदेश (Election result 2018) में कुल 231 विधानसभा सीट हैं लेकिन केवल 230 सीटों पर ही वोटिंग की जाती है. एक सीट पर सदस्य को नामित किया जाता है. मध्य प्रदेश में कुल 5,04,95,251 मतदाता हैं जिनमें 2,63,01,300 पुरुष और 2,41,30,390 महिलाएं तो वही 1,389 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं. उम्मीदवारों की बात करें तो मध्य प्रदेश के रण में इस बार 2,899 प्रत्याशी हैं . इनमें 2,644 पुरुष, 250 महिलाएं और पांच ट्रांसजेंडर उम्मीदवार हैं. राज्य में 1,094 निर्दलीय प्रत्याशी अपने भाग्य को आज़मा रहे हैं. पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने बहुमत से सरकार बनाई थी और शिवराज सिंह चौहान को बतौर मुख्यमंत्री राज्य की कमान सौंपी गई थी.
61 साल में सबसे ज्यादा मतदान
मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों पर 28 नवंबर को करीब 75.05% वोटिंग हुई. राज्य में 61 साल में रिकॉर्ड मतदान (Voting Percent in MP) हुआ. यह 2013 के चुनाव परिणाम (Election result) से (72.18%) से 2.82 फीसदी ज्यादा है. राज्य के 11 जिले ऐसे हैं, जहां पिछली बार के मुकाबले तीन फीसद से ज्यादा वोटिंग (Voting and madhya pradesh election result) हुई. इस बार 2018 में 5 करोड़ 4 लाख मतदाता थे, जिनमें से 3 करोड़ 77 लाख लोगों ने वोट किया यानी वोट 75.05 फीसदी रहा. इस तरह 2013 की तुलना में इस बार 40 लाख ज्यादा लोगों ने वोट डाले.
इन 11 जिलों में कुल 47 सीटें हैं. इनमें से बीजेपीके पास पिछली बार 37 और कांग्रेस के पास 9 सीटें थीं. सबसे ज्यादा 50 सीटें मालवा रीजन में है. इसके अलावा चंबल में 34, बुंदेलखंड में 26, बघेलखंड में 30, महाकौशल में 49, भोपाल में 25 और निमाड़ में कुल निमाड़ 16 सीटों पर उम्मीदवारों की प्रतिष्ठा दांव पर है.
यह भी पढ़ेंः चौथी बार मुश्किल में शिवराज सरकार, मध्य प्रदेश में BJP को कांग्रेस दे रही कड़ी टक्कर, फिर भी मामा पहली पसंद
EVM की सुरक्षा पर उठे सवाल
मध्य प्रदेश में EVM की सुरक्षा को लेकर कांग्रेस ने जबलपुर हाईकोर्ट में EVM में गड़बड़ी के मुद्दे को लेकर याचिका लगाई थी. याचिका के जरिये कांग्रेस ने SIT जांच की मांग की थी जिसे हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया है. इस मामले में हाईकोर्ट ने हस्तक्षेप से इंकार कर दिया है. कोर्ट निर्वाचन आयोग की प्रक्रिया से संतुष्ट है. कोर्ट ने कहा है कि सभी स्ट्रांग रूम सुरक्षा के घेरे में मौजूद हैं. किसी भी तरह की गड़बड़ी नहीं हुई है.
मोदी ने 11, राहुल ने 21 तो शिवराज ने 154 सभाएं कीं
इस चुनाव में दोनों दलों ने ताकत झोंकी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 11, तो अमित शाह ने 23 सभाएं और 6 रोड शो किए. वहीं, राहुल गांधी ने 21 सभाएं और दो रोड शो किए. वहीं, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 154 सभाएं और करीब एक दर्जन रोड शो किए. कमलनाथ ने 55, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 110 सभाएं और 12 रोड शो किए.
मंदिर-मठों और गुरुद्वारों में हाजिरी
अमित शाह ने अपने दौरों में महाकाल, मैहर सहित कई मंदिरों में पूजा अर्चना की. वहीं राहुल ने महाकाल, दतिया के पीतांबरा पीठ के दर्शन किए. ग्वालियर प्रवास के दौरान उन्होंने मंदिर, मस्जिद और गुरुद्वारा में भी मत्था टेका.
प्रमुख सीटों का गणित
- ग्वालियर सीट पर बीजेपी से जयभान सिंह पवैया और कांग्रेस से प्रद्युम्न सिंह तोमर के बीच मुकाबला है.
- ग्वालियर दक्षिण में बीजेपी नारायण सिंह कुशवाहा का मुकाबला निर्दलीय समीक्षा गुप्ता से है.
- शिवपुरी में बीजेपी की यशोधरा राजे सिंधिया और कांग्रेस के सिद्धार्थ के बीच मुकाबला है.
- जबलपुर उत्तर से बीजेपी से शरद जैन और कांग्रेस के विनय सक्सेना मुकाबले में हैं
- वारासिवनी से बीजेपी के योगेंद्र का मुकाबला शिवराज सिंह चौहान के साले संजय सिंह मसानी से है जो कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं.
- भोपाल दक्षिण-पश्चिम से बीजेपी के उमाशंकर गुप्ता और कांग्रेस के पीसी शर्मा के बीच मुकाबला है.
- गोविंदपुरा से बीजेपी की कृष्णा गौर का मुकाबला कांग्रेस के गिरीश शर्मा से है.
यह भी पढ़ेंः मुख्यमंत्री शिवराज बोले, मुझसे बड़ा सर्वेयर कोई नहीं, मध्य प्रदेश में बीजेपी ही बनाएगी सरकार
- इंदौर-3 से बीजेपी के आकाश विजयवर्गीय का मुकाबला कांग्रेस के अश्विन जोशी से है
- उज्जैन उत्तर से बीजेपी के पारस जैन का मुकाबला कांग्रेस के राजेंद्र भारती से है
- आलोट में बीजेपी के जितेंद्र थावरचंद गहलोत का मुकाबला कांग्रेस के मनोज चावला से है.
क्षेत्रवार पिछली बार के नतीजे
- 2013 में चंबल के नतीजेः 34 सीटेंः बीजेपी - 20, कांग्रेस - 12, BSP - 2
- 2013 में बुंदेलखंड के नतीजेः 26 सीटें, बीजेपी - 20, कांग्रेस - 6,
- 2013 में बघेलखंड के नतीजेः 30 सीटें, BJP - 16, कांग्रेस - 12,BSP - 2
- 2013 में महाकौशल के नतीजेः 49 सीटें, BJP- 34, कांग्रेस - 14, निर्दलीय - 1
- 2013 में भोपाल के नतीजेः 25 सीटें, बीजेपी- 19, कांग्रेस - 5, अन्य - 1
- 2013 में मालवा के नतीजेः 50 सीटें, बीजेपी - 45, कांग्रेस - 4,अन्य- 1
- 2013 में निमाड़ के नतीजेः16 सीटें ,BJP - 11, कांग्रेस - 5
2013 का चुनावः पिछले चुनाव में 72.07 % मतदान हुआ था और बीजेपी को 165, कांग्रेस को 58 और अन्य को 7 सीटें मिलीं थीं. 2013 में बीजेपी को 44.88%, कांग्रेस को 36.38% और अन्य को 11.67 फीस वोट मिले थे. वहीं 2008 में बीजेपी को 143, कांग्रेस को 71 और अन्य को 16 सीटें मिलीं थीं.
2018 का एग्जिट पोल
- इंडिया टुडे-एक्सिस बीजेपी (102-122) कांग्रेस (104-122) अन्य (4-11)
- टाइम्स नाऊ-सीएनएक्स बीजेपी 126 कांग्रेस 89 अन्य 15
- एबीपी-लोकनीति बीजेपी 94 कांग्रेस 126 अन्य 10
- इंडिया न्यूज-नेता बीजेपी 106 कांग्रेस 112 अन्य 12
- रिपब्लिक बीजेपी 108-128 कांग्रेस 95-115 अन्य 7
- न्यूज नेशन बीजेपी 110 कांग्रेस 107 अन्य 13
- न्यूज 24 बीजेपी 98-108 कांग्रेस 110-120 अन्य 02
- टुडेज चाणक्य बीजेपी 103 (+-12 )कांग्रेस 125 (+-12)
Source : DRIGRAJ MADHESHIA