कांग्रेस नेता सीपी जोशी के बाद अब कांग्रेस के ही उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष राजबब्बर ने विवादित बयान दिया है. राजबब्बर ने कहा, ‘डॉलर के मुकाबले रुपया के गिरने को लेकर नरेंद्र मोदी तत्कालीन पीएम डा मनमोहन सिंह पर तंज कसते हैं. नरेंद्र मोदी ने मनमोहन सिंह की उम्र से रुपये की तुलना की थी. आज स्थिति यह है कि डॉलर का मूल्य रुपये के मुकाबले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माताजी की उम्र से भी अधिक पहुंच गया है.’ राजबब्बर मध्य प्रदेश के इंदौर में कांग्रेस की सभा को संबोधित कर रहे थे.
इससे पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सीपी जोशी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उमा भारती को लेकर विवादित बयान दिया था. उनके इस बयान की काफी आलोचना हो रही है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी उनके बयान की निंदा की है और उनसे माफी मांगने को कहा है. इसके अलावा राहुल गांधी ने अन्य कांग्रेसी नेताओं को भी ऐसे बयान देने से बचने की सलाह दी है.
सीपी जोशी के बयान पर राहुल ने कहा, सीपी जोशी का बयान कांग्रेस के मूल्यों के खिलाफ है. पार्टी नेताओं को किसी की भी भावनाओं को आहत करने से बचना चाहिए. मुझे मालूम है कि सीपी जोशी को गलतियों का अहसास होगा. उन्हें अपने बयान पर माफी मांगनी चाहिए.