Advertisment

Madhya Pradesh: कई जगहों पर BJP-Cong कार्यकर्ताओं के बीच झड़प, कई जिलों में 74% वोटिंग

227 विधानसभा क्षेत्रों में सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक तथा बालाघाट जिले के तीन नक्सल प्रभावित विधानसभा क्षेत्रों में सुबह 7 से शाम 3 बजे तक वोटिंग होगी

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
Madhya Pradesh: कई जगहों पर BJP-Cong कार्यकर्ताओं के बीच झड़प, कई जिलों में 74% वोटिंग

Madhya Pradesh में बनाए गए पिंक बूथों पर ऐसे किया गया वोटरों का स्‍वागत

Advertisment

मध्य प्रदेश विधानसभा की सभी 230 सीटों के लिए आज मतदान जारी है. पूरे राज्‍य में कई बूथों से EVM खराब होने की लगातार शिकायतें आ रही हैं. कई जगहों पर कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच कई जगह हिंसक झड़प हुई. इस सबके बावजूद कई जिलों में 4 बजे तक 70 फीसद वोटिंग हुई. छिंदवाड़ा जिले में 4 बजे तक 71:75 % प्रतिशत तक वोटिंग की खबर है. वहीं छिंदवाड़ा में 73:65%, परासिया में 68:48%, अमरवाड़ा में 72:34%, चौरई में 70:30%, सौसर में 74:23% पांढुर्ना, 70:43% और जुन्नारदेव में 73:87% वोट पड़े. वहीं मंदसौर जिले की चारों विधानसभा क्षेत्रों में 4 बजे तक 71.91 % वेटिंग हुई है.

सुबह सुबह ही शिवराज सिंह चौहान और कमलनाथ अपना वोट डाल चुके थे. मध्‍य प्रदेश के मुख्‍य निर्वान अधिकारी वीएल कांता राव ने बताया कि इंदौर में दो और गुना में एक एसपीओ कर्मचारी की हार्ट अटैक से मौत हो गई.  उन्‍हें ₹1000000 का मुआवजा दिया जाएगा.

Madhya Pradesh Election: क्‍या खत्‍म होगा कांग्रेस का वनवास या चौथी बार शिवराज सरकार

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वीएल कांता राव की वोटिंग में देरी को लेकर उन्होंने कहा 15 मिनट टाइम ज्यादा लगा क्योंकि मतदान केंद्र पर दोबारा मॉक पोल किया गया मशीन खराब होने की खबर झूठी. प्रदेश में 70 मतदान केंद्रों में मशीन खराब होने की सूचना थी उन्‍हें आधे से 1 घंटे के बीच बदला गया. अभी तक प्रदेश में हिंसा की कोई खबर नहीं है.

रथ पर सवार होकर वोट देने पहुंचे कैलाश विजयवर्गीय

बता दें 227 विधानसभा क्षेत्रों में सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक तथा बालाघाट जिले के तीन नक्सल प्रभावित विधानसभा क्षेत्रों परसवाड़ा, बैहर एवं लांजी में सुबह 7 बजे से अपराह्न 3 बजे तक मतदान होगा. मतगणना 11 दिसंबर को होगी.

राज्य में शांतिपूर्ण, स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के लिए 1.80 लाख सुरक्षाकर्मी तैनात किये गये हैं, जिनमें केन्द्रीय और राज्य के सुरक्षाकर्मी शामिल हैं. सभी मतदान केन्द्रों पर मतदान के लिये ईवीएम के साथ वीवीपैट का उपयोग होगा.इस बार भी मुख्य रूप से बीजेपी एवं कांग्रेस के बीच मुकाबला होने की उम्मीद है.

publive-image

यह भी पढ़ेंः मध्‍य प्रदेश की VIP सीटों का जानें क्‍या है हाल, कौन किसके खिलाफ ठोंक रहा है ताल

बीजेपी ने सभी 230 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि कांग्रेस ने 229 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं और एक सीट अपने सहयोगी शरद यादव के लोकतांत्रिक जनता दल के लिये छोड़ी है. आप 208 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, बसपा 227, शिवसेना 81 और सपा 52 सीटों पर चुनावी मैदान में है. प्रदेश में कुल 3,00,782 कर्मचारी चुनाव कार्य में लगाए गए हैं, जिनमें 45,904 महिला कर्मचारी शामिल हैं.

 आज मध्य प्रदेश में मतदान का दिन है। प्रदेश के सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे पूरे उत्साह के साथ लोकतंत्र के महापर्व में भाग लें और भारी संख्या में मतदान करें।

यह भी पढ़ेंः Madhya Pradesh Election:जनता खड़ी रहती थी जिनके दरबार में वो राजघराने आज हैं वोट की कतार में

इस बार राज्‍य में कुल 5,04,95,251 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे जिनमें 2,63,01,300 पुरुष, 2,41,30,390 महिलाएं एवं 1,389 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं. 65,000 सर्विस मतदाता डाक मतपत्र से पहले ही मतदान कर चुके हैं. बाकी 5,04,33,079 मतदाता आज अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे. 1,094 निर्दलीय उम्मीदवारों सहित कुल 2,899 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें से 2,644 पुरुष, 250 महिलाएं एवं पांच ट्रांसजेंडर शामिल हैं.

यह भी पढ़ेंः इस एक खबर से जानिए मध्‍य प्रदेश विधानसभा चुनाव का पूरा सियासी गणित

कुल 65,367 मतदान केंद्र बना बनाए गए हैं. इनमें से 17,000 मतदान केन्द्र संवेदनशील हैं, जहां केन्द्रीय पुलिस बल और वेबकास्टिंग के साथ माइक्रो पर्यवेक्षक भी तैनात किए गए हैं. प्रदेश में 160 मतदान केन्द्र केवल दिव्यांग कर्मचारियों के जिम्मे हैं. ये बूथ पूरी तरह दिव्यांग कर्मचारी ही संचालित कर रहे हैं. इसके अलावा 3,046 मतदान केन्द्र केवल महिला कर्मचारियों को लगाया है.

publive-image

तस्‍वीरों में देखिए मध्‍य प्रदेश के रण का सबसे Young उम्‍मीदवार, यह भी देखें कहां है सबसे बड़ा मुकाबला

एमपी के अटेर और मेहगांव दो विधानसभा सीटों में 32 से ज्यादा उम्मीदवार हैं. वहां पर तीन-तीन बैलट यूनिट लगाये जा रही हैं. वहीं, 45 सीटें ऐसे हैं, जहां पर 16 से 32 उम्मीदवार मैदान में हैं. वहां पर दो-दो बैलट यूनिट लगेंगी. छतरपुर विधानसभा सीट पर सबसे ज्यादा सात महिला प्रत्याशी मैदान में है. वहां पर कुल 16 उम्मीदवार मैदान में है. वहीं मेहगांव में सबसे ज्यादा 33 पुरुष प्रत्याशी है. वहां पर कुल 34 प्रत्याशी मैदान में है.

चुनाव कार्यक्रम पर एक नजर

  •  6 अक्टूबर 2018 को हुई थी चुनाव की घोषणा
  • 2 नवंबर को अधिसूचना जारी होने के साथ नामाकंन शुरू
  • 9 नवंबर तक जमा हुए 4157 नामाकंन पत्र
  • 12 नवंबर को स्क्रूटनी में 578 निरस्त
  • 14 नवंबर तक 538 उम्मीदवारों ने नाम वापिस लिए अंत में 2899 उम्मीदवार
  • 1985 के बाद पहली बार 250 महिला उम्मीदवार
  • 5 ट्रांसजेंडर और 1094 निर्दलीय भी मैदान में
  • आम निर्वाचन में पहली बार वीवीपैट का इस्तेमाल
  • सुरक्षा व्यवस्था सम्हालेंगी केन्द्रीय बलों की 650 कंपनी
  • उम्मीदवारों को प्रकाशन/प्रसारण के जरिए देना होगा आपराधिक रिकॉर्ड
  • दिव्यांगजनों के लिए सुगम्य पोर्टल एवं मोबाइल एप
  • दिव्यांग मतदाताओं को ब्रेललिपि मतदाता पहचान पत्र
  • पहली बार "क्यूलैस पोल'' मोबाइल एप
  • मतदान प्रतिशत के लिए "मत प्रतिशत मोबाइल एप''
  • मतदाताओं के लिए ''वोटर गाइड'' (मतदाता मार्गदर्शिका)
  • मतदाता जागरूकता के लिए ऑडियों-वीडियो सीडी

 चंबल क्षेत्र के कुछ स्थानों पर मारपीट, गोलीबारी और मतदान केंद्रों में तोड़फोड़ की घटनाओं के अलावा पूरे राज्य में मतदान शांतिपूर्ण रहा

Source : News Nation Bureau

BJP congress EVM madhya pradesh election madhya pradesh election 2018 madhya pradesh election 2018 exit poll Madhya Pradesh Polling Live
Advertisment
Advertisment