विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लगने के बाद राज्य में अब तक 63,510 हथियार थानों में जमा कराए जा चुके हैं. इसके आलावा 874 वाहनों के दुरुपयोग के मामले दर्ज किए गए हैं. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने अब नियमित निगरानी शुरू कर दी है.
और पढ़ें- MP assembly elections 2018: सभी पार्टियों पर भारी पड़ेंगे ये 7 मुद्दे, बदल सकते हैं चुनाव परिणाम
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वीएल कांताराव के अनुसार राज्य में छह अक्टूबर से आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गई है. इसके साथ ही आयोग ने कानून व्यवस्था की नियमित निगरानी शुरू कर दी है. पिछले चार दिन के भीतर ही सैकड़ों अवैध हथियार जब्त किए गए. इसके आलावा 3,874 गैर जमानती वारंट तामील कराए गए हैं। करीब 8,715 लोगों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की गई है। अभी तक दो लाख 76 हजार मामले सरकारी संपत्ति के दुरुपयोग के आ चुके हैं.
Source : News Nation Bureau