दिल्ली में एक बार फिर से आम आदमी पार्टी की सरकार बनना तय हो गया है. रुझानों के बाद आए अब तक के नतीजों में आप ने कई सीटों पर जीत दर्ज कर ली है. अगर बात पश्चिमी दिल्ली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अन्तर्गत पड़ने वाली मादीपुर विधानसभा सीट की बात करें तो यहां सत्ताधारी आम आदमी पार्टी ने फिर से यहां कब्जा किया है. आप के गिरीश सोनी ने बीजेपी के कैलाश सांखला को हराया है. कांग्रेस के जेपी पंवार तीसरे स्थान पर रहे हैं. इस बार यहां 65.59 फीसदी मतदाताओं ने अपना मत का इस्तेमाल किया.
दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी(आप) की शानदार जीत के रुझानों को देखते हुए पार्टी कार्यालय के बाहर जमा कार्यकर्ताओं और समर्थकों का उत्साह देखते ही बन रहा है. आईटीओ स्थित आप के कार्यालय के बाहर, कार्यकर्ताओं को अलग-अलग तरीकों से अपनी खुशी का इजहार करते देखा जा सकता है. सड़क की एक तरफ, कुछ समर्थकों को पारंपरिक वाद्ययंत्रों की धुन पर नाचते हुए देखा गया. सड़क की दूसरी तरफ, कई समर्थक अपने हाथों में झाड़ू लेकर खुशी मना रहे थे. पार्टी कार्यालय से कुछ दूरी पर, एक फल विक्रेता को लोगों को मुफ्त में नारंगी बांटते और जीत की खुशी मनाते देखा गया. पार्टी कार्यालय को नीले और सफेद गुब्बारों, पोस्टरों और अरविंद केजरीवाल की तस्वीर वाले बैनरों से सजाया गया है.
Live Updates
मादीपुर सीट पर अब तक के रूझानों में आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार गिरीश सोनी, BJP के प्रत्याशी कैलाश से 10599 वोटों से आगे हैं.
AAP के गिरीश सोनी ने रुझानों में 1249 वोटों से बढ़त बना रखी है.
मादीपुर विधानसभा सीट पर आप के गिरीश सोनी आगे चल रहे हैं.
मतगणना केंद्रों पर वोटों की गिनती शुरू हो गई है.
Source : dalchand