महाराष्ट्र के ज्यादातर विधायकों पर दर्ज हैं आपराधिक मुकदमे, ADR की रिपोर्ट में खुलासा

Maharashtra,Haryana Assembly Elections 2019: चुने गए ज्यादातर विधायकों पर हैं संगीन मामलों में केस दर्ज.

author-image
Vikas Kumar
एडिट
New Update
महाराष्ट्र के ज्यादातर विधायकों पर दर्ज हैं आपराधिक मुकदमे, ADR की रिपोर्ट में खुलासा

महाराष्ट्र के ज्यादातर विधायकों पर दर्ज हैं आपराधिक मुकदमे: ADR( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

महाराष्ट्र विधानसभा (Maharashtra Assembly Election 2019) के लिए चुने गए 288 विधायकों में से ज्यादातर विधायकों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं. बता दें कि 288 में से 176 विधायक आपराधिक आरोपों का सामना कर रहे हैं. जबकि इसमें से 140 विधायकों पर गंभीर आपराधिक आरोप है. Media Reports के अनुसार, सन 2014 के विधानसभा चुनाव में 165 विधायक आपराधिक मामलों का सामना कर रहे थे और इनमें से 115 गंभीर आपराधिक आरोपों का सामना कर रहे थे. इसी के साथ जानकारी ये है कि चुने गए विधायकों में 93 प्रतिशत करोड़पति विधायक पाए गए हैं.

ये आंकड़ें चुनाव पर निगरानी रखने वाली 'असोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स' (ADR) संस्था ने जारी किए हैं. शनिवार को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में जीते उम्मीदवारों से संबंधित आंकड़ें ADR ने जारी किए. संस्था के अनुसार, राज्य विधानसभा के कुल 288 विधायकों में 285 विधायकों के हलफनामों का विश्लेषण करने पर पता चला है कि 62 प्रतिशत (176 विधायक) के खिलाफ आपराधिक मामले लंबित हैं, जबकि 40 प्रतिशत (113 विधायक) के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले हैं.

यह भी पढे़ं: कमलेश तिवारी हत्याकांड में एक और बड़ा खुलासा, कालितों ने किया था 2 चाकुओं का इस्तेमाल

ADR के मुताबिक महाराष्ट्र विधानसभा में पिछली बार की अपेक्षा इस बार चुने गए निवर्तमान विधानसभा की तुलना में नई विधानसभा में करोड़पति विधायकों की संख्या ज्यादा है. आंकड़ों के मुताबिक, नई विधानसभा में कुल 264 (93 प्रतिशत) करोड़पति विधायक हैं, जबकि निवर्तमान विधानसभा में 253 (88 प्रतिशत) विधायक करोड़पति थे.

आंकड़ों के मुताबिक, 'नई विधानसभा में विधायकों की औसत संपत्ति 22.42 करोड़ रुपये है, जो 2014 में 10.87 करोड़ रुपये थी. इस बार के चुनाव में कम से कम 118 विधायक फिर से चुने गए और 2019 में फिर निर्वाचित विधायकों की औसत संपत्ति 25.86 करोड़ रुपये है.'

यह भी पढे़ं: लगातार छठी बार जवानों के साथ दिवाली मनाने LoC जा सकते हैं PM मोदी

ADR के मुताबिक, बाकी तीन विधायकों के हलफनामे का अध्ययन नहीं किया जा सका, क्योंकि चुनाव आयोग की वेबसाइट पर उनके संपूर्ण कागजात उपलब्ध नहीं थे. निवर्तमान विधायकों और नवनिर्वाचित विधायकों के हलफनामों की तुलना करते हुए ADR ने कहा है कि 2014 के चुनाव में राज्य विधानसभा में 165 विधायक आपराधिक मामलों का सामना कर रहे थे और इनमें से 115 गंभीर आपराधिक आरोपों का सामना कर रहे थे.

यह भी पढे़ं: आज मनोहर लाल खट्टर दूसरी बार लेंगे हरियाणा के मुख्यमंत्री पद की शपथ, दुष्यंत चौटाला होंगे उपमुख्यमंत्री

हरियाणा की ये है तस्वीर
ADR ने हरियाणा के भी सभी नवनिर्वाचित 90 विधायकों का विश्लेषण किया है. इनमें से 12 विधायक दागी और 84 करोड़पति पाए गए हैं. हरियाणा में बीजेपी के 40 विधायकों में से 2 विधायक दागी और 37 करोड़पति हैं. कांग्रेस के 31 विधायकों में से 4 विधायक दागी और 29 करोड़पति हैं.

HIGHLIGHTS

  • महाराष्ट्र हरियाणा में नए चुने गए विधायकों में ज्यादातर दागी. 
  • एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार, कई विधायकों पर संगीन आरोपों में मामले हैं दर्ज. 
  • महाराष्ट्र के साथ हरियाणा में भी यही तस्वीर.
maharashtra Haryana ADR MLA assembly elections 2019 Criminal Records Candidates Criminal Records
Advertisment
Advertisment
Advertisment