पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 (West Bengal Elections 2021) : मालदा विधानसभा सीट पश्चिम बंगाल के मालदा लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती है. विधानसभा चुनाव का वक्त नजदीक आने के साथ ही मालदा सीट पर भी राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. यहां पिछले 10 साल से कांग्रेस का दबदबा है. मौजूदा वक्त में भी यह सीट कांग्रेस के खाते हैं. यहां से कांग्रेस के भूपेंद्र नाथ हल्दर मौजूदा विधायक हैं. इस बार कांग्रेस के सामने यहां जीत की हैट्रिक लगाने का मौका है, लेकिन पार्टी के लिए इस बार यहां जीत आसान नहीं होगी. अबकी बार बीजेपी और टीएमसी के बीच कांटे की टक्कर रहने वाली है.
यह भी पढ़ें : मनिकचक सीट: क्या कांग्रेस फिर कर पाएगी कब्जा, असल टक्कर बीजेपी-टीएमसी में
अगर पिछले विधानसभा चुनाव की बात करें तो 2016 में कांग्रेस ने यहां कब्जा किया था. कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में भूपेंद्र नाथ हल्दर ने तृणमूल कांग्रेस के प्रत्याशी दुलाल सरकार को हराया था. भूपेंद्र नाथ हल्दर को 88,243 वोट मिले थे, जबकि टीएमसी के प्रत्याशी के पक्ष में 54,934 वोट आए थे. पिछली बार यहां 33,309 वोटों के अंतर से हार जीत तय हुई थी. जबकि 29,111 वोटों के साथ बीजेपी के उम्मीदवार गोपालचंद्र साहा तीसरे नंबर पर रहे थे.
यह भी पढ़ें : मालतीपुर सीट : टीएमसी या कांग्रेस, किसकी होगी वापसी, बीजेपी खाता खोलने की तैयारी में
इससे पहले 2011 के विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस की जीत हुई थी. कांग्रेस के उम्मीदवार भूपेंद्र नाथ हल्दर ने 10,755 वोटों के अंतर से माकपा उम्मीदवार राहुल रंजन दास को हराया था. भूपेंद्र नाथ हल्दर को 68,155 वोट हासिल हुए थे, जबकि माकपा उम्मीदवार को 57,400 वोट मिले थे. उस चुनाव में 13,180 वोटों के साथ बीजेपी उम्मीदवार कुसुम रॉय तीसरे नंबर पर रही थीं.
यह भी पढ़ें : रतुआ सीट : क्या कांग्रेस फिर से लगा पाएगी जीत की हैट्रिक, मगर 'अबकी बार-चुनौती अपार'
मालदा विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं की बात करें तो 2016 के चुनाव के अनुसार, यहां कुल 2,10,073 वोटर्स हैं. इनमें से 1,08,057 पुरुष मतदाता हैं तो 1,02,012 महिला मतदाता हैं. पिछली बार यहां वोट प्रतिशत 85.8 रहा था. पिछले चुनाव में कुल 1,80,280 वोट पड़े थे.
Source : News Nation Bureau