दिल्ली की सत्ता में आम आदमी पार्टी (AAP) ने एक बार फिर शानदार वापसी की है. बात करें दिल्ली के मालवीय नगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के बारें में तो यहां से AAP के सोमनाथ भारती ने जीत दर्ज की है. बता दें कि दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए 8 फरवरी को वोट डाले गए थे और मंगलवार (11 फरवरी) सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हुई थी. इस साल 62.59 फीसदी मतदाताओं ने अपना मत का इस्तेमाल किया. हालांकि 2015 में इस सीट पर मतदान प्रतिशत 68.2 फीसदी रहा था.
दिल्ली के मालवीय नगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के बारें में बात करें तो यहां से बीजेपी से शैलेंद्र मोंटी, आम आदमी पार्टी से सोमनाथ भारती और कांग्रेस से नीतू वर्मा के बीच कड़ा मुकाबला था.
गौरतलब है कि मालवीय नगर विधानसभा सीट नई दिल्ली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का हिस्सा है. ये सीट साउथ दिल्ली का सबसे पॉश इलाका माना जाता है. अभी मालवीय नगर सीट से आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता सोमनाथ भारती विधायक हैं. उन्होंने 2015 के दिल्ली चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार डॉ नंदनी शर्मा को (15897) वोटों से हराया था. बीजेपी को यहां (35299) वोट मिले थे, जबकि APP को (51196) वोट प्राप्त हुए थे. वहीं कांग्रेस के उम्मीदवार डॉ योगानंद शास्त्री को इस चुनाव में (5,555) वोट मिले थे.
Live Updates-
- मालवीय नगर सीट से आप (AAP) उम्मीदवार सोमनाथ भारती आगे चल रहे हैं.
- दिल्ली विधानसभा चुनाव के वोटो की गिनती शुरू हो गई है.
- मालवीय नगर चुनाव क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या (139987) है, जिसमें महिला मतदाताओं की संख्या (63370) और पुरुष मतदाता की संख्या (76604) है. वहीं साल 2015 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में यहां 66.55 प्रतिशत वोट पड़े थे.
Source : News Nation Bureau