Advertisment

मतदाताओं के साथ केंद्रीय सुरक्षा बलों को भी धमका रहीं हैं ममताः नकवी

श्चिम बंगाल में सियासी घमासान जारी है सियासी पार्टियों के नेताओं में जुबानी जंग भी तेज हो गई है. भारतीय जनता पार्टी के नेता और केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास ने मीडिया से बातचीत करते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा.

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
mukhtar abbas naqvi

मुख्तार अब्बास नकवी( Photo Credit : एएनआई ट्विटर)

Advertisment

पश्चिम बंगाल में सियासी घमासान जारी है सियासी पार्टियों के नेताओं में जुबानी जंग भी तेज हो गई है. भारतीय जनता पार्टी के नेता और केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास ने मीडिया से बातचीत करते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ममता पश्चिम बंगाल में न सिर्फ मतदाताओं को धमका रही हैं, बल्कि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए केंद्रीय बलों को भी धमकी दे रही हैं. नकवी ने बताया कि पश्चिम बंगाल के मतदाताओं को यह बताया जा रहा है कि केंद्रीय बलों के वापस जाने के बाद उनका क्या होगा. इसलिए पश्चिम बंगाल के चुनावों के लिए हमने अधिक बलों की तैनाती के लिए चुनाव आयोग से अनुरोध किया है.

केंद्रीय मंत्री नकवी ने अपना हमला जारी रखते हुए आगे कहा कि पश्चिम बंगाल में एमसीसी उल्लंघन और जनप्रतिनिधित्व कानून का भी उल्लंघन किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी प्रमुख का कहना है कि मुस्लिमों को एकजुट होकर टीएमसी को वोट देना चाहिए. नकवी ने बताया कि हमने चुनाव आयोग से ममता के इस बयान की शिकायत की है और चुनाव आयोग से अनुरोध किया है कि ममता बनर्जी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए और टीएमसी और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए.

नकवी ने किया कांग्रेस पर वार
आपको बता दें कि इसके पहले केंद्रीय मंत्री अब्बास मुख्तार नकवी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए धर्मनिरपेक्षता को वोट मशीन की तरह से इस्तेमाल करने का आरोप लगाया था. नकवी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा, भाजपा सबसे बड़ी धर्मनिरपेक्ष पार्टी है और पीएम मोदी धर्मनिरपेक्षता के प्रति सांविधानिक प्रतिबद्धता के आइकन हैं. पूरे देश का मुस्लिम समाज पीएम मोदी की नीतियों का समर्थन दे रहा है और इसकी झलक विधानसभा चुनाव में दिखाई दी है उन्होंने आगे कहा कि मुस्लिम धीरे धीरे भारतीय जनता पार्टी से जुड़ रहे हैं.

एक पैर पर पश्चिम बंगाल और दोनोंं पैरों पर दिल्ली पर जीत का दावा
पश्चिम बंगाल की सत्ता को पाने के लिए सभी राजनीतिक पार्टीयों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. वहीं बंगाल में वापसी के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी विपक्षी पार्टी को कड़ा मुकाबला दे रही हैं.  पश्चिम बंगाल के हुगली में सोमवार को ममता बनर्जी ने हुंकार भरते हुए बंगाल और दिल्ली पर फतेह की बात कही. उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ' मैं अपने एक पैर पर बंगाल जीतूंगी और भविष्य में मैं अपने दो पैरों पर दिल्ली में जीत हासिल करूंगी.

HIGHLIGHTS

  • सीएम ममता पर केंद्रीय मंत्री नकवी का हमला
  • बंगाल में वोटरों के साथ केंद्रीय सुरक्षा बलों को धमकी
  • नकवी ने चुनाव आयोग में की ममता की शिकायत

 

West Bengal election commission west-bengal-assembly-election Mukhtar Abbas Naqvi CM Mamta Benerjee MCC violation criminal violation central forces Union Minister MA Naqvi
Advertisment
Advertisment
Advertisment