Polls of exit poll: मणिपुर में भाजपा फिर मार सकती है बाजी, दूसरे नंबर पर कांग्रेस 

Polls of exit poll: मणिपुर में दो चरणों 28 फरवरी और 5 मार्च को मतदान हुआ. यहां 60 विधानसभा सीटें हैं.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
manipur2

manipur election exit poll ( Photo Credit : news nation)

Advertisment

मणिपुर में दो चरणों 28 फरवरी और 5 मार्च को मतदान हुआ. यहां 60 विधानसभा सीटें हैं. अभी मणिपुर में भाजपा की सरकार है. मणिपुर में आज एग्जिट पोल साफ दर्शा रहे हैं कि यहां पर भाजपा की सरकार बनने वाली है. अमून सभी एग्जिट पोल में अनुसार मणिपुर में भाजपा की सरकार बनती दिख रही है. जी न्यूज के एग्जिट पोल के अनुसार राज्य में भाजपा को 32 से 38 सीटें मिलने का अनुमान है. इसके अलावा दूसरे नंबर पर कांग्रेस रहने वाली है. उसे 12-17 सीटें मिलती दिख रही हैं. मणिपुर चुनाव में NPF को 3-5 सीटें मिलने का अनुमान है और NPP को 2-4 सीटें मिल सकती हैं.

ये भी पढ़ें: UP Exit Poll: यूपी में फिर एक बार भाजपा सरकार बनने का अनुमान

आजतक के एग्जिट पोल के अनुसार कांग्रेस को 4-8, भाजपा को  33-43, NPP को 4-8 और अन्य 6-15 सीटें मिलने की उम्मीद है. टाइम्स नाउ के एग्जिट पोल के अनुसार MPSA को 11-17, भाजपा को 27-31,  NPP को 6-10 और अन्य को 3-7 सीटें मिलने की उम्मीद है. 

अगर वोट प्रतिशत की बात करें तो इसमें भी भाजपा का पलड़ा भारी है. BJP का वोट प्रतिशत 39 के करीब रह सकता है. इसके साथ कांग्रेस को 30 फीसदी, NPF को 9 फीसदी, NPP को 6 फीसदी वोट मिल सकता है. अन्य के खाते में 16 फीसदी मतदान हो सकता है.

पिछले चुनाव में ये नतीजे

मणिपुर में फिलहाल भाजपा की सरकार है. मणिपुर विधानसभा का कार्यकाल 19 मार्च को खत्म होने वाला है और ऐसे में उससे पहले राज्य में सरकार गठन की प्रक्रिया पूरी होनी है.अगर बीते चुनाव की बात करें तो 2017 में यहां भाजपा को 30 जबकि कांग्रेस को 28 सीटों पर जीत हासिल हुई थी. 

मणिपुर का सर्वे (60 Seats) MPSA NPF Congress BJP NPP Other
             
सी वोटर     03-07 12-16 23-27 10-14  
टुडेज चाणक्य            
आजतक -   4-8 33-43 4-8 6-15
रिपब्लिक भारत            
एबीपी न्यूज            
टाइम्स नाऊ 11-17     27-31 6-10 3-7
Zee News - 3-5  12-17 32-38  2-4  

Source : News Nation Bureau

news-nation Polls Of Exit Poll news nation live news nation live tv manipur election exit poll
Advertisment
Advertisment
Advertisment