New Update
Advertisment
दूसरी बार हरियाणा के मुख्यमंत्री बने मनोहर लाल खट्टर पहले गैरजाट नेता हैं जो हरियाणा की राजनीति में इस मुकाम पर पहुंचे हैं जबकि जेजेपी अध्यक्ष दुष्यंत चौटाला सबसे यंग डिप्टी सीएम है. 75 प्लस के संकल्प के साथ चुनाव में उतरी बीजेपी कभी भी नहीं सोची होगी कि हरियाणा में उसकी हालत इतनी पतली हो जाएगी. महज 40 सीटों पर सिमटी बीजेपी को जेजेपी की शर्तें माननी पड़ी. लोकसभा चुनाव में 10 की 10 सीटें जीतने वाली बीजेपी को लोगों ने बता दिया कि वह खट्टर के कामकाज से खुश नहीं है. बावजूद अगर खट्टर दूसरी बार सीएम की कुर्सी पर काबिज हुए हैं तो इसकी वहज सिर्फ खट्टर ही हैं. आइए हरियाणा के 11वें मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और डिप्टी सीएम के के बारे में जानें कि इस मुकाम तक कैसे पहुंचे...
- मनोहर लाल खट्टर का जन्म 5 मई, 1954 को जिला रोहतक के निंदाणा गांव में एक साधारण किसान परिवार में हुआ.
- मनोहर लाल के परिवार ने भरण-पोषण के लिए रोहतक जिले के गांव बनियानी में खेती शुरू की और यहीं पर रहने लगे.
- मनोहर लाल खट्टर ने छः वर्ष की आयु में अपनी स्कूली शिक्षा शुरू की और अपनी प्रतिभा का परिचय दिया.
- मनोहर लाल खट्टर ने पंडित नेकी राम शर्मा गवर्नमेंट कॉलेज, रोहतक से अपना हाईस्कूल पूरा किया.
- मनोहर लाल परिवार के एकमात्र पहले ऐसे सदस्य थे, जिन्होंने दसवीं के बाद पढ़ाई की.
- दिल्ली से ग्रेजुएशन करने के दौरान खट्टर सदर बाजार में एक दुकान भी चलाया करते थे.
- वर्ष 1977 में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक के रूप में अपना जीवन शुरू किया.
- वर्ष 1980 में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्णकालिक प्रचारक बन गए.
- वर्ष 1994 में भारतीय जनता पार्टी में सक्रिय हुए.
- हरियाणा में मनोहर लाल पार्टी के संगठन महामंत्री रहे.
- वर्ष 2004 में दिल्ली और राजस्थान समेत 12 राज्यों का प्रभारी भी रहे.
- मनोहर लाल ‘सेवा प्रथम’ के आदर्श में विश्वास रखते हैं.
- समाज के कमजोर एवं उपेक्षित वर्गों के प्रति बड़े संवेदनशील रहते हैं और उनके उत्थान के लिए सदैव प्रयासरत रहते हैं.
- देश के किसी भी हिस्से में आई प्राकृतिक आपदा के समय लोगों की सहायता के लिए वह सदा आगे रहे हैं.
- वर्ष 1978 में दिल्ली के द्वारका के निकट ककरोला में आई बाढ़ के दौरान उल्लेखनीय कार्य किया.
- जम्मू एवं कश्मीर के उड़ी और पुंछ जिलों में भूकंप के दौरान पीडि़तों को मदद पहुंचाने और उनके पुनर्वास में भरपूर मदद की.
- राष्ट्रीय स्तर पर भाजपा के लिए अंत्योदय योजना के अध्यक्ष रहे.
- 2014 चुनाव में करनाल विधानसभा क्षेत्र से पहली बार चुनाव लड़े और 63,773 मतों से विजयी हुए.
- 26 अक्तूबर, 2014 को हरियाणा के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की.
- मनोहर लाल हरियाणा के इतिहास में पहले ऐसे नेता हैं, जो पहली बार विधायक बने और मुख्यमंत्री के पद पर आसीन हुए.
दुष्यंत चौटाला
- उचानां कलां सीट से विधायक हैं
- जेजेपी के अध्यक्ष और संस्थापक हैं
- दिसंबर 2018 में जेजेपी नाम से नई पार्टी बनाई
- ओमप्रकाश चौटाला के पोते हैं
- 2014 में 26 साल की उम्र में सांसद बने थे
- कैलिफोर्नियां यूनिवर्सिटी से बिजनेस ग्रेजुएट हैं
- पूर्व उपप्रधानमंत्री देवीलाल के परपोते हैं
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो
Advertisment