उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 ( UP Assembly Election 2022 ) के परिणाम 10 मार्च को सबके सामने होंगे. हालांकि एग्जिट पोल ने चुनाव परिणाम की धुंधली तस्वीर जरूर दिखा दी है, लेेकिन सटीक पिक्चर मतगणना के दिन ही दिखाई देगी. इस चुनाव में रानजीति के कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा भी दांव पर लगी है, जिसमें एक हैं माता प्रसाद पांडे. यूपी की राजनीति में माता प्रसाद का बड़ा हस्तक्षेप माना जाता है. इसके साथ ही समाजवादी पार्टी का बड़ा चेहरा भी हैं. माता प्रसाद सिद्धार्थनगर की इटवा विधानसभा सीट से 6 बार विधायक रह चुके हैं.
मुलायम सरकार में विधानसभा अध्यक्ष भी रहे
इसके साथ ही मामता प्रसाद पांडे यूपी की मुलायम सरकार में विधानसभा अध्यक्ष भी रहे. 2012 में जब सपा फिर से सत्ता में आई और अखिलेश यादव की सरकार बनी तो उनको एक बार विधानसभा अध्यक्ष बनाया गया. हालांकि पिछली बार यानी 2017 के विधानसभा चुनाव में वह बीजेपी उम्मीदवार डॉ. सतीश चंद्र द्विवेदी से चुनाव हार गए थे और तीसरे नंबर पर आए थे. उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के कल यानी 10 मार्च को नतीजे आने वाले हैं. ऐसे में निर्वाचन आयोग और प्रशासन की ओर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. मतगणना स्थलों पर भारी पुलिस बल तैनात हैं. मतगणना सुबह 8 बजे शुरू हो जाएगी. जिसके बाद 10 बजे तक पहले चरण के चुनावी परिणाम सामने आ जाएंगे. जबकि 12 बजते-बजते चुनाव परिणामों की तस्वीर साफ होने लगेगी.
Source : News Nation Bureau