सपा ने दलितों-पिछड़ों को किनारा किया, अमरोहा में बोलीं BSP प्रमुख मायावती

अमरोहा में जोया के गांव जोई में स्थित मैदान में प्रस्तावित उनके कार्यक्रम के लिए खराब मौसम के बावजूद बसपाई जुटे रहे. वहीं पुलिस ने भी पूर्व मुख्यमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए हैं.

author-image
Keshav Kumar
एडिट
New Update
BSP Supremo Mayawati

BSP प्रमुख मायावती( Photo Credit : news nation)

Advertisment

अमरोहा जिले में बहुजन समाज पार्टी की पहली रैली को शुक्रवार को पार्टी प्रमुख मायावती ने संबोधित किया. जनसभा को संबोधित करते हुए बीएसपी सुप्रीमो ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश में दंगों के लिए पहले की समाजवादी पार्टी सरकार पर आरोप लगाया और लोगों से इसे नहीं भूलने के लिए कहा. इस मौके पर उन्होंने मुस्लिम वोटर्स को लुभाने के लिए अपने सांसद रहते हुए बिजनौर दंगे के दौरान की गई मदद की याद दिलाई. उन्होंने कहा कि सपा ने बीएसपी सरकार की तमाम अच्छी कोशिशों को खत्म कर दिया. जिले का नाम दोबारा बदल दिया. दंगों में पीड़ितों को सहारा नहीं दिया और जातिवादी मानसिकता की झलक दिखाई. मायावती ने मतदाताओं से उन्हें सबक सिखाने की अपील की.

अमरोहा में जोया के गांव जोई में स्थित मैदान में प्रस्तावित मायावती के कार्यक्रम के लिए खराब मौसम के बावजूद बसपाई जुटे रहे.  पुलिस ने भी पूर्व मुख्यमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए हैं. मायावती ने रैली के दौरान केंद्र और राज्य की बीजेपी सरकार पर भी दलितों के उत्पीड़न का आरोप लगाया. उन्होंने धर्म के आधार पर नफरत फैलाने को लेकर भी निशाना साधा. गरीबों और मजदूरों के हित में कार्यक्रम को बीजेपी सरकार की ओर से पूरा नहीं किए जाने की बात भी कही. उन्होंने आरक्षण का कोटा नहीं पूरा करने को लेकर भी राज्य सरकार को पक्षपाती कहा.

ये भी पढ़ें - आगरा में बोलीं मायावती - BSP की सरकार बनाना बहुत जरूरी, क्योंकि...

अमरोहा में बस एक सीट पर बीएसपी की जीत

बीएसपी समर्थकों ने जोरदार नारेबाजी कर मायावती का अमरोहा में स्वागत किया. अमरोहा की लोकसभा सीट से बीएसपी के दानिश अली सांसद हैं. वहीं अमरोहा जिले की विधानसभा सीटों में अब तक महज एक बार ही बीएसपी उम्मीदवार को सफलता मिली है. प्रशंसकों का मानना है कि इस बार मायावती ने काफी सोच विचार कर उम्मीदवारों को उतारा है. मायावती उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में पहली बार अमरोहा जिले में पहुंचीं. 

  • BSP सुप्रीमो ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश में दंगों के लिए सपा सरकार पर आरोप लगाया
  • मायावती ने केंद्र-राज्य की BJP सरकार पर भी दलितों के उत्पीड़न का आरोप लगाया
  • जोई गांव में मायावती के कार्यक्रम के लिए खराब मौसम के बावजूद बसपाई जुटे रहे
mayawati उप-चुनाव-2022 assembly-elections-2022 uttar-pradesh-assembly-election-2022 मायावती BSP बहुजन समाज पार्टी
Advertisment
Advertisment
Advertisment