मेघालय चुनाव 2018: पीएम मोदी ने कहा, राज्य के विकास को डबल इंजन की जरूरत

गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि वे राज्य में 'सबका साथ सबका विकास' के सिद्धांत पर अच्छी सरकार का गठन करेंगे।

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
मेघालय चुनाव 2018: पीएम मोदी ने कहा, राज्य के विकास को डबल इंजन की जरूरत

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (फोटो: @narendramodi)

Advertisment

मेघालय विधानसभा चुनाव से ठीक पहले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) राज्य में पकड़ बनाने के लिए पूरा जोर लगा रही है। गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि वे राज्य में 'सबका साथ सबका विकास' के सिद्धांत पर अच्छी सरकार का गठन करेंगे।

मेघालय में 27 फरवरी को विधानसभा की 60 सीटों पर चुनाव होने वाले हैं जिसके लिए सत्तारूढ़ कांग्रेस और बीजेपी पुरजोर कोशिश में है।

मेघालय के पश्चिमी गारो जिले के फुलबारी में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'मेघालय के लोगों का बीजेपी की ओर उत्साह और समर्थन जबरदस्त है। मैं मेघालय के लोगों से आग्रह करता हूं कि राज्य में हमें एक बार सेवा का मौका दें। हम यहां 'सबका साथ सबका विकास' के सिद्धांत पर एक अच्छी सरकार लाकर देंगे।'

इसके अलावा प्रधानमंत्री कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि वे क्यों विकास की बातें नहीं कर कहे हैं।

पीएम मोदी ने कहा, 'मेघालय की कांग्रेस सरकार विकास पर चर्चा क्यों नहीं कर रही है? वे लोगों को अपने विकास कार्यों के बारे में क्यों नहीं बता रहे हैं? वे सिर्फ मोदी पर आरोप लगाने में व्यस्त हैं।'

मोदी ने कहा, 'मेघालय को विकास के डबल इंजन की जरूरत है। एक केंद्र वाली बीजेपी सरकार और एक राज्य में बीजेपी सरकार की। अगर मेघालय सड़क, रेल और हवाई मार्ग के जरिये पूरे देश के अन्य हिस्सों को जोड़ने से राज्य के लोगों की जीवनशैली में सुधार आएगा।'

उन्होंने कहा कि वे एक्ट इस्ट नीति को मजबूत करने में जोर देना चाहते हैं ताकि राज्य के लोगों और पूरे उत्तर-पूर्व के लिए संभावनाओं का विस्तार हो।

राज्य के मुख्यमंत्री मुकुल संगमा पर आरोप तंज कसते हुए पीएम मोदी ने कहा कि एक डॉक्टर होने के बावजूद राज्य में स्वास्थ्य की हालत पूरी तरह खराब है।

इसके अलावा उन्होंने कहा, 'केंद्र मेघालय के लोगों के लिए मकान निर्माण के लिए फंड आवंटित करता है लेकिन वे फंड राज्य में उपयोग नहीं होते हैं। राज्य सरकार ने गरीबों के लिए मकान का निर्माण नहीं किया। यह हमारी सरकार ही है जिसने इराक, यमन और अफगानिस्तान के युद्धग्रस्त इलाकों में फंसे भारतीय नागरिकों को वापस लाई।'

और पढ़ें: नागालैंड में बोले PM, मेरा विज़न है 'ट्रांसपोर्टेशन से ट्रांसफॉर्मेशन'

इससे पहले बुधवार को राहुल गांधी ने मेघालय में चुनाव प्रचार के दौरान पीएम मोदी को भ्रष्टाचार का उपकरण बताया है। उन्होंने कहा, 'मोदी भ्रष्टाचार के खिलाफ नहीं हैं, बल्कि वह भ्रष्टाचार के उपकरण हैं।'

राहुल ने कहा था, 'भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) मेघालय में आकर चर्चों को करोड़ों रुपये दे रही है। ये ठीक उसी तरह है जैसे वे सोचते हैं कि कांग्रेस के विधायकों को खरीद कर यहां सरकार बना लेंगे, उसी तरह सोचते हैं कि यहां आकर चर्च को खरीदकर वे धर्म और भगवान को खरीद लेंगे। यह घृणायुक्त है।'

बता दें कि पिछले करीब 15 सालों से कांग्रेस राज्य में सत्ता में है। 60 सदस्यों वाली राज्य विधानसभा का चुनाव 27 फरवरी को नागालैंड के साथ होने जा रहा है, वहीं चुनाव के नतीजे 3 मार्च को आएंगे।

मेघालय की 60 सीटों में 55 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं जबकि 5 सामान्य सीटें हैं।

और पढ़ें: राजीव गांधी के करीबी रहे बिग बी फिर कांग्रेस में दिखा रहे रुचि!

HIGHLIGHTS

  • पीएम ने कहा, मुख्यमंत्री एक डॉक्टर हैं इसके बावजूद राज्य में स्वास्थ्य की हालत पूरी तरह खराब है
  • 27 फरवरी को 60 सीटों पर होंगे चुनाव, 3 मार्च को वोटों की गिनती
  • पिछले करीब 15 सालों से कांग्रेस राज्य में सत्ता में है

Source : News Nation Bureau

Narendra Modi BJP congress rahul gandhi Meghalaya Meghalaya Assembly Election meghalaya election 2018 West Garo Hills
Advertisment
Advertisment
Advertisment