Advertisment

Madhya Pradesh Election: पिछली बार से इस बार ज्‍यादा दागी ठोंक रहे ताल, करोड़पतियों BJP-Cong कुछ ज्‍यादा मेहरबान

इस बार 2716 (कुल 2899) में से 464 (17%) ने अपने ऊपर आपराधिक मामले दर्ज होना बताया है.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
Madhya Pradesh Election: पिछली बार से इस बार ज्‍यादा दागी ठोंक रहे ताल, करोड़पतियों BJP-Cong कुछ ज्‍यादा मेहरबान

madhya pradesh election 2018 इस बार करोड़पति उम्‍मीदवारों की भरमार

Advertisment

मध्‍य प्रदेश विधानसभा (Madhya Pradesh Election 2018) के लिए कल होने जा रहे चुनाव में दागी उम्मीदवारों की संख्या 2013 के चुनाव से एक फीसदी बढ़ गई है.इस बार 2716 (कुल 2899) में से 464 (17%) ने अपने ऊपर आपराधिक मामले दर्ज होना बताया है. ADR और इलेक्शन वॉच ने उम्मीदवारों की ओर से निर्वाचन आयोग में जमा कराए गए हलफनामे का विश्लेषण करने के बाद यह जानकारी उपलब्‍ध कराई है. इस रिपोर्ट उन 183 प्रत्याशियों की जानकारी शामिल नहीं है, जिनके हलफनामे अधूरे या धुंधले हैं.

यह भी पढ़ेंः इस एक खबर में पढ़िये मध्‍य प्रदेश विधानसभा चुनाव का सियासी गणित

2013 के चुनाव में कुल 407 (16%) उम्‍मीदवारों ने अपने ऊपर आपराधिक मामलों की जानकारी दी थी.वहीं, गंभीर आपाराधिक मामले वाले उम्मीदवारों की संख्या में कोई कमी नहीं आई है.2018 के चुनाव में 295 प्रत्याशी (11%) ऐसे हैं, जिनके ऊपर हत्या, हत्या के प्रयास, लूट, महिला अपराध जैसे गंभीर आपराधिक केस दर्ज हैं.साल 2013 में गंभीर अपराध वाले 263 प्रत्याशी (11%) मैदान में उतरे थे.

विश्लेषण

2018

2013

प्रत्याशियों की संख्या

2716

2498

दागी प्रत्याशी

464

408

गंभीर आपराधिक केस वाले प्रत्याशी

295

264

करोड़पति प्रत्याशी

656

475

स्नातक और उससे ऊपर वाले प्रत्याशी

1095

885

वहीं एडीआर (ADR) और इलेक्शन वॉच (Election Watch) की रिपोर्ट के मुताबिक़ एक विधायक की तो संपत्ति पिछले पांच साल में 1397% बढ़ गई. हालांकि आम जनता कि आय इन पांच सालों में औसतन 8 फीसद की बढ़ी है.

पार्टी                                                     प्रत्‍याशी जिनका विश्‍लेषण हुआ                           करोड़पति

बीजेपी

220

179 (81%)

कांग्रेस

223

173 (78%)

बसपा

214

52 (24%)

आप

206

38 (18%)

सपा

48

17 (35%)

यह भी पढ़ेंः 5 साल में 1397% बढ़ गई विधायक जी दौलत, आम जनता की बस इतनी ...

रिपाेर्ट के अनुसार Party Wise औसत संपत्‍ति इस प्रकार है

पार्टी

औसत संपत्‍ति

बीजेपी

6.23 करोड़

कांग्रेस

8.62 करोड़

आप

67.72 लाख

बसपा

1.16 करोड़

सभी प्रत्याशी

1.73 करोड़

Source : DRIGRAJ MADHESHIA

madhya pradesh election criminal candidates madhya pradesh election 2018 millionaires candidates in election]
Advertisment
Advertisment
Advertisment