प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मिजोरम जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कांग्रेस पार्टी पर राज्य के विकास की उपेक्षा करने का आरोप लगाया. पीएम ने कहा, पूर्वोत्तर क्षेत्र बंदूक, बंद और नाकेबंदी से आगे निकल चुका है. मिज़ोरम में पीएम मोदी ने कहा, 'पूर्वोत्तर क्षेत्र बंदूक, बंद और नाकेबंदी से आगे निकल चुका है. आज सभी कोई इसे ईटानगर से आइजोल और कोहिमा से कामरूप तक महसूस कर रहे हैं.'
मोदी ने पूर्वोत्तर के वेशभूषा को अजीबोगरीब कहने पर कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा, 'पूर्वोत्तर में लोग कई जगहों पर मुझे पारंपरिक वेशभूषा देते हैं, जिसे कांग्रेसी नेता अजीबोगरीब बताते हैं. जब वे यहां आते हैं तो वे काफी बातें करते हैं, लेकिन यही उनकी सच्चाई है. जब मैं कांग्रेस के नेताओं को इस परंपरा के बारे में भला-बुरा कहते सुनता हूं, तो मैं यहां वेदना के गहरे भाव को महसूस करता हूं.'
उन्होंने कहा, 'बीते चार वर्षो में, केंद्र की भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सरकार ने बड़े पैमाने पर भारत की संस्कृति और परंपराओं को दूर-दूर तक पहुंचाने का काम किया है.'
और पढ़ें: मध्यप्रदेश चुनाव: राज बब्बर के विवादित बयान पर विजय रुपानी का पलटवार, कहा- राजनीति की गरिमा भूली कांग्रेस
उन्होंने लोगों से कांग्रेस शासन से बाहर निकलने की अपील की और कहा, 'मिजोरम में कांग्रेस सरकार की वजह से, लोग इसका लाभ नहीं उठा पा रहे हैं। वास्तव में, कांग्रेस सरकार को मिजोरम की कोई परवाह ही नहीं है.' उन्होंने कहा, 'इसकी कार्य संस्कृति की वजह से कई परियोजनाओं में देरी हुई है, जिसकी वजह से राज्य में आधारभूत संरचनाओं की हालत खस्ता है. जबकि पड़ोसी राज्यों की सड़कें बेहतरीन हैं.'
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए, मोदी ने कहा कि कांग्रेस की कार्य संस्कृति विकास नहीं है. इसकी संस्कृति 'लटकाने, अटकाने और भटकाने' की है. उनके लिए राजनीति का माध्यम भ्रष्टाचार है. मिजोरम विधानसभा की 40 सीटों के लिए मतदान 28 नवंबर को होगा, जबकि मतों की गिनती 11 दिसंबर को होगी. मिजोरम पूर्वोत्तर क्षेत्र का एकमात्र ऐसा राज्य है जहां कांग्रेस का शासन है.
Source : IANS