Advertisment

मोहन यादव होंगे मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री, नरेंद्र सिंह तोमर बनेंगे विधानसभा स्पीकर

बीजेपी ने मध्य प्रदेश में मोहन यादव को मुख्यमंत्री बनाकर सभी को चौंका दिया है.पार्टी ने छत्तीसगढ़ की तर्ज पर ही मध्य प्रदेश में दो डिप्टी सीएम बनाया है.

author-image
Prashant Jha
एडिट
New Update
MP cm

मोहन यादव होंगे सीएम( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

मध्यप्रदेश में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत के बाद मुख्यमंत्री के नाम पर जारी सस्पेंस आठ दिन बाद आज खत्म हो गया. मोहन यादव मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री होंगे.  इसके साथ दो उप मुख्यमंत्री के नाम का भी ऐलान कर दिया गया. जगदीप देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला को डिप्टी सीएम बनाया गया है. इसी के साथ नरेंद्र सिंह तोमर विधानसभा स्पीकर होंगे. बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व ने मोहन यादव को मुख्यमंत्री बनाकर सभी को चौंका दिया. मोहन यादव उज्जैन दक्षिण से विधायक हैं. शिवराज कैबिनेट में मोहन यादव उच्च शिक्षा मंत्री थे.

शिवराज सिंह चौहान ने मोहन यादव के नाम का प्रस्ताव विधायक दल की बैठक में किया. इसी के साथ मोहन यादव प्रदेश के नए मुख्यमंत्री होंगे. सीएम ऐलान होने के बाद मोहन यादव ने बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व और सभी नेताओं का आभार जताया. मोहन यादव ने कहा कि उन जैसे छोटे कार्यकर्ताओं को पार्टी ने जो जिम्मेदारी सौंपी है उसपर खड़ा उतरने की पूरी कोशिश करेंगे. मोहन यादव ने कहा आपके प्यार और सहयोग से मैं अपनी जिम्मेदारियां पूरी करने का प्रयास करूंगा.

सीएम के नाम का ऐलान होने के बाद मोहन यादव की पत्नी ने कहा कि भगवान महाकाल के आशीर्वाद से यह सब हुआ है. वो 1994 से बीजेपी से जुड़े हुए हैं. वह जब उज्जैन आते हैं तब महाकाल के दरबार में पूजा करते हैं. मोहन यादव के बेटे ने भी पिता के मुख्यमंत्री बनने पर खुशी जताई

मोहन यादव 1982 में छात्र नेता के तौर पर राजनीतिक जीवन की शुरुआत की थी. 1984 में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद उज्‍जैन के नगर मंत्री रहे मोहन सिंह ने 2004 में भाजपा की प्रदेश कार्य समिति के सदस्य बने थे. 2011-2013 में मध्‍य प्रदेश राज्‍य पर्यटन विकास निगम, भोपाल के अध्‍यक्ष भी रहे हैं. विधायक दल की बैठक में यह मोहन यादव के नाम पर मुहर लगी. कयास लगाया जा रहा था कि शिवराज सिंह चौहान को फिर से कमान मिलेगी, लेकिन पार्टी ने सभी को चौंकाते हुए मोहन यादव को सूबे की कमान सौंपी है. मोहन यादव ओबीसी समुदाय से आते हैं. लोकसभा चुनाव की रणनीति को देखते हुए बीजेपी ने यह दांव चला है.

Source : News Nation Bureau

assembly-election-2023 MOHAN YADAV new mp cm mohan yadav news mp new cm mohan yadav Assembly Election 2023 Assembly Elections News Madhya Pradesh Assembly Election 2023 madhya pradesh new cm latest update
Advertisment
Advertisment
Advertisment