पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 (West Bengal Elections 2021) : मोथाबारी विधानसभा सीट पश्चिम बंगाल के मालदा जिले क्षेत्र के अंतर्गत आती है. विधानसभा चुनाव का वक्त नजदीक आने के साथ ही मोथाबारी सीट पर भी राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. यहां से यास्मीन सबीना मौजूदा विधायक हैं, जिन्होंने पिछले दो चुनावों में कांग्रेस के टिकट पर जीत हासिल की. यहां कांग्रेस का दबदबा रहा है. पिछले दो चुनावों में लगातार यहां कांग्रेस ने जीत हासिल की, मगर यास्मीन सबीना 2018 में कांग्रेस को छोड़कर तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गईं. इस बार के चुनाव में उनके सामने बड़ी चुनौती है. इस बार के चुनाव में मुकाबला कड़ा होने वाला है.
यह भी पढ़ें : इंग्लिश बाजार सीट : पिछली बार सभी दलों को छका निर्दलीय ने मारी थी बाजी
अगर पिछले विधानसभा चुनाव की बात करें तो 2016 में कांग्रेस ने यहां कब्जा किया. कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में यास्मीन सबीना (फिलहाल टीएमसी में) ने तृणमूल कांग्रेस के प्रत्याशी मोहम्मद नजरुल इस्लाम को हराया था. यास्मीन सबीना को 69,089 वोट मिले थे, जबकि टीएमसी के प्रत्याशी के पक्ष में 30,915 वोट आए थे. पिछली बार यहां 38,174 वोटों के अंतर से हार जीत तय हुई थी. जबकि 27,309 वोटों के साथ बीजेपी के उम्मीदवार श्यामचंद घोष तीसरे नंबर पर रहे थे.
यह भी पढ़ें : मालदा सीट : पिछले 10 साल से कांग्रेस का दबदबा, क्या इस बार बचा पाएगी सीट?
इससे पहले 2011 के विधानसभा चुनाव में यहां कांग्रेस की जीत हुई थी. कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में यास्मीन सबीना ने 6,020 वोटों के अंतर से माकपा उम्मीदवार नैमुद्दीन शेख को हराया था. यास्मीन सबीना को 47,466 वोट हासिल हुए थे, जबकि माकपा उम्मीदवार को 41,446 वोट मिले थे.
यह भी पढ़ें : मनिकचक सीट: क्या कांग्रेस फिर कर पाएगी कब्जा, असल टक्कर बीजेपी-टीएमसी में
मोथाबारी विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं की बात करें तो 2016 के चुनाव के अनुसार, यहां कुल 1,64,712 वोटर्स हैं. इनमें से 84,974 पुरुष मतदाता हैं तो 79,736 महिला मतदाता हैं. पिछली बार यहां वोट प्रतिशत 79.9 रहा था. पिछले चुनाव में कुल 1,31,564 वोट पड़े थे.
HIGHLIGHTS
- मोथाबारी विधानसभा सीट पर सियासी हलचल
- मोथाबारी सीट पर अब तक रहा कांग्रेस का दबदबा
- बीजेपी-टीएमसी के बीच कांग्रेस का जीतना बड़ी चुनौती
Source : News Nation Bureau