दिल्ली में विधानसभा चुनाव की मतगणना चल रही है. अगर बात ईस्ट दिल्ली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अन्तर्गत पड़ने वाली मोती नगर विधानसभा सीट की बात करें तो यहां सत्ताधारी आम आदमी पार्टी को फिर से जीत मिली है. आप के शिव चरण गोयल ने बीजेपी के सुभाष सचदेवा को हराया है. जबकि कांग्रेस के रमेश कुमार पोपली तीसरे स्थान पर रहे हैं. इस बार यहां 61.81 फीसदी मतदाताओं ने अपना मत का इस्तेमाल किया. जबकि 2015 में इस सीट पर मतदान प्रतिशत 69.6 फीसदी रहा था.
इस सीट पर 2015 के चुनाव नतीजों की बात करें तो आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार शिव चरण गोयल ने जीत हासिल की. उन्होंने बीजेपी के सुभाष सचदेवा को हराया था. इससे पहले 2008 और 2013 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के सुभाष सचदेवा जीते थे. 2004 के उपचुनाव में सुभाष सचदेवा ने जीत का परचम लहराया. 2003 में मदन लाल खुराना ने कांग्रेस की अलका लांबा को हराया था. 1998 में बीजेपी के अविनाश साहनी जीते. 1993 में इस सीट से जीत हासिल करने वाले मदन लाल खुराना मुख्यमंत्री बने थे.
Live Updates
मोती नगर सीट पर अब तक के रूझानों में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार शिवचरण गोयल, BJP के प्रत्याशी सुभाष सचदेवा से 6926 वोटों से आगे हैं.
AAP के शिवचरण गोयल 3059 वोटों से बीजेपी उम्मीदवार से आगे चल रहे हैं.
मोती नगर सीट पर बीजेपी के सुभाष सचदेवा आगे चल रहे हैं.
मतगणना केंद्रों पर वोटों की गिनती शुरू हो गई है.
Source : dalchand