Advertisment

बंगाल चुनाव: मोयना विधानसभा सीट का क्या है पूरा समीकरण, यहां देखें

मोयना विधानसभा सीट पूर्बा मेदिनीपुर जिले में आता है. तमलुक लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले इस सीट की कमान टीएमसी के पास है.

author-image
nitu pandey
New Update
moyana modinapur

मोयाना विधानसभा सीट( Photo Credit : न्यूज नेशन ब्यूरो )

Advertisment

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव साल 2021 में होने हैं. यानी महज कुछ वक्त चुनाव में बचे हैं. चुनाव को लेकर टीएमसी, बीजेपी से लेकर तमाम पार्टियां जुटी हुई हैं. चुनाव प्रचार शुरू हो चुके हैं. बीजेपी इस बार बंगाल को फतह करने का दावा करते हुए पूरजोर चुनाव प्रचार में लगी हुई है. न्यूज नेशन आपको विधानसभा सीटों के बारे में जानकारी दे रही है. इसी के तहत मोयना पूर्बा विधानसभा सीट (Moyna Purba) के बारे में बताते हैं. 

मोयना विधानसभा सीट पूर्बा मेदिनीपुर जिले में आता है. तमलुक लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले इस सीट की कमान टीएमसी के पास है. 2016 में हुए विधानसभा चुनाव में टीएमसी उम्मीदवार संग्राम कुमार डोलई ने कांग्रेस उम्मीदवार मानिक भौमिक को मात देकर इस सीट को जीता. संग्राम को 100980 वोट मिले. वहीं, मानिक को 88856 लोगों ने अपना मत दिया. 

साल  2011 में किसके पास थी ये सीट

साल 2011 में हुए विधानसभा चुनाव में यह सीट टीएमसी के पास ही थी. भूषण चंद्र डोलई ने सीपीएम के एसके मुजीबुर रहमान को हराया था. 

इस सीट पर कितने मतदाता

इस विधानसभा सीट पर कुल मतदाता 230099 है. जिसमें 52.25 प्रतिशत पुरूष मतदाता है. वहीं47.75 महिला मतदाता है. साल 2016 में हुए विधानसभा चुनाव में 201105 लोगों ने अपने वोट का इस्तेमाल किया था. 87 प्रतिशत वोट इस सीट पर पड़े थे. 275 पोलिंग  बूथ बनाए गए थे.

यहां के लोगों की समस्या

रोजगार, पानी और सड़क इस विधानसभा सीट की प्रमुख समस्याएं है. युवाओं को रोजगार उपलब्ध नहीं है. वहीं पीने का पानी एक समस्या है.

Source : News Nation Bureau

tmc West Bengal election CPM Moyna Vidhan Sabha Moyna Vidhan Sabha Election Dates मोयाना विधानसभा सीट
Advertisment
Advertisment
Advertisment