MP-CG Election 2023: कांग्रेस ने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम की पहली सूची जारी कर दी. इसके साथ ही कांग्रेस ने तेलंगाना विधानसभा के लिए भी अपने प्रत्याशियों के नाम की लिस्ट जारी की है. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की लिस्ट में कमलनाथ और भूपेश बघेल का नाम भी शामिल है. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 144 उम्मीदवारों के नाम की सूची जारी की है. जिसमें पूर्व सीएम कमलनाथ को कांग्रेस ने छिंदवाडा से प्रत्याशी बनाया है. जबकि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री भूपेश बेघल को पाटन विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतारा गया है.
ये भी पढ़ें: Israel-Hamas War: जंग में हिज्बुल्ला के शामिल होने से भड़का अमेरिका, भेजा महाविनाशक युद्धपोत
मध्य प्रदेश की सूची में 144 नाम शामिल
मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों में से कांग्रेस ने पहली सूची में 144 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है. जिसमें ग्वालियर रूरल से साहब सिंह गुर्जर, ग्वालियर ईस्ट से सतीश सिकरवार और ग्वालियर साउथ से प्रवीण पाठक को कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार बनाया है. जबकि उज्जैन उत्तर सीट से माया राजेश तिवारी को टिकट दी है. वहीं इंदौर-1 से संजय शुक्ला, इंदौर-2 से चिंतामणि चौकसे चिंटू, इंदौर-4 से राजा मंधवानी को चुनावी मैदान में उतारा गया है. वहीं कांग्रेस ने कद्दावर नेता जीतू पटवार को राउ सीट से टिकट दिया है. खरगौन से रवि जोशी और मंदसौर से विपिन जैन कांग्रेस के उम्मीदवार होंगे.
Congress releases a list of 144 candidates for the upcoming Madhya Pradesh Assembly polls
State Congress President and former cm Kamal Nath to contest from Chhindwara pic.twitter.com/4e6Gx4d37D
— ANI (@ANI) October 15, 2023
तेलंगाना की 55 सीटों पर कांग्रेस ने की नाम की घोषणा
उधर तेलंगाना की 119 विधानसभा सीटों में से कांग्रेस ने 55 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है. जिसमें निर्मल सीट से कुचादी सिहारी राव, अरमूर सीट से पी. विनय कुमार रेड्डी, बोधन से पी. सुदर्शन रेड्डी और बालकोंडा विधानसभा सीट से सुनील कुमार मुथयाला सीट से सीट दिया है. वहीं मेढक सीट से एम. रोहित राव, मंथानी सीट से डी. श्रीधर बाबू, जगटियाल से जे जीवन रेड्डी और करवान से ओसमान बिन मोहम्मद अल हजरी को चुनावी मैदान में उतारा गया है. जबकि मोहम्मद फिरोज खान को नामपल्ली सीट से टिकट दी गई है.
Congress releases a list of 55 candidates for the upcoming Telangana Assembly polls
Telangana Congress president Revanth Reddy to contest from Kodangal pic.twitter.com/pEZCXboCxx
— ANI (@ANI) October 15, 2023
छत्तीसगढ़ की 30 सीटों के लिए नामों की घोषणा
इसके अलावा कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में 30 नामों की घोषणा की है. बता दें कि 90 सीटों वाली छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए 7 और 17 नवंबर को मतदान होगा. इस सूची में कांग्रेस ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पाटन सीट से चुनावी मैदान में भेजा है. जबकि दुर्ग रूरल सीट से तमराध्वज साहू और कावर्धा सीट से मोहम्मद अकबर को टिकट दी है. खुज्जी सीट से भोला राम साहू कांग्रेस के उम्मीदवार होंगे. इसके अलावा राजनांदगांव से दलेश्वर साहू को टिकट दिया गया है.
ये भी पढ़ें: Israel-Hamas War: हमास को तबाह करने को तैयार इजरायली सेना, जानें PM नेतन्याहू ने क्या कहा
HIGHLIGHTS
- कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों के नाम की सूची
- मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना की सूची जारी
- MP की144 और छत्तीसगढ़ में 30 नामों की घोषणा की
Source : News Nation Bureau