Advertisment

MP Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में 18.83 लाख नए मतदाता, जानें पूरा शेड्यूल

MP Election 2023: मध्य प्रदेश में पांच करोड़ से ज्यादा मतदाता इस बार डालेंगे वोट, पुरुष और महिला मतदाताओं के बीच नहीं है ज्यादा अंतर.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
MP Election 2023 All You Need to Know

MP Election 2023 All You Need to Know ( Photo Credit : News Nation)

MP Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (Madhya Pradesh Assembly Election) का ऐलान चुनाव आयुक्त ने कर दिया है. 17 नवंबर को 230 विधानसभा सीटों के लिए मतदान किया जाएगा. वहीं 3 दिसंबर को नतीजों के साथ ही ये भी साफ हो जाएगा कि आखिर एमपी में सत्ता की चाबी किस दल के पास होगी. कांग्रेस (Congress) और भाजपा (BJP) दो दलों के बीच यहां पर मुख्य मुकाबला है. मौजूदा समय में मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार है. ये कार्यकाल जनवरी 2024 तक रहेगा. हालांकि बीते चुनावों में शिवराज सिंह को कांग्रेस नेता कमलनाथ ने पटखनी दे दी थी और चुनाव अपने नाम कर लिया था. लेकिन बाद ज्योतिरादित्य के उलटफेर ने पूरा समीकरण ही बदल दिया. आइए जानते हैं मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से जुड़ी हर जरूरी बात. 

Advertisment

ये है मध्य प्रदेश में चुनाव का पूरा शेड्यूल

मध्य प्रदेश में चुनाव को लेकर तारीखों के ऐलान के साथ ही अब हर किसी की नजर प्रदेश में किसकी सरकार बनेगी उस पर टिकी है. इस बीच आपको बता दें कि एमपी में 21 अक्टूबर को नोटिफिकेशन जारी किया जाना है. वहीं 30 अक्टूबर को नामांकन भरने की अंतिम तारीख है. जबकि 31 अक्टूबर को आयोग की ओर से नामंकन पत्रों की जांच की जाएगी. इसी तरह 2 नवंबर तक प्रत्याशी अपना नाम वापस ले सकते हैं. इसके बाद पूरी प्रक्रिया बंद हो जाएगी और मतदान की तारीख पर ही वोट डाले जाएंगे. मतदान की तारीख 17 नवंबर है और रिजल्ट 3 दिसंबर को जारी किया जाएगा. 

यह भी पढ़ें - मध्य प्रदेश में एक चरण में होगा चुनाव, जानें किस दिन पड़ेंगे वोट

एमपी में वोटर्स के आंकड़ों पर एक नजर

- 5.52 करोड़ से ज्यादा कुल मतदाता

- 2.85 करोड़ पुरुष वोटर

- 2.67 करोड़ महिला मतदाता

- 18.86 लाख नए मतदाता

- 7.12 लाख वोटर्स की उम्र 80 से ज्यादा

- 6180 मतदाताओं की उम्र 100 से ज्यादा

- 75426 सर्विस वोटर्स

एमपी में 64 हजार 523 मतदाता केंद्र स्थापित किए गए हैं. वहीं सीटों की बात करें तो मध्य प्रदेश में मौजूदा समय में बीजेपी के पास 126 सीट हैं, जबकि कांग्रेस के खाते में 96 सीट हैं. हालांकि बीते चुनाव में कांग्रेस 114 सीट जीतकर आई थी, लेकिन ज्योतिरादित्य के भाजपा में जाने के साथ कई विधायक उनके साथ बीजेपी में शामिल हुए थे. इसके कांग्रेस को बड़ा झटका लगा और कमलनाथ को इस्तीफा देना पड़ा था. 

10 सीटों पर कांटे की टक्कर

मध्य प्रदेश में वैसे  तो बीजेपी और कांग्रेस दोनों के बीच बीता मुकाबला भी काफी टक्कर का रहा था. कांग्रेस ने जहां 114 सीटों पर कब्जा जमाया था वहीं बीजेपी 109 सीट जीतने में सफल रही थी. जबकि जादुई आंकड़ा 116 था. कांग्रेस महज 2 सीट से चूक गई थी. इस बार भी मध्य प्रदेश की 10 सीटें ऐसी हैं जहां पर टक्कर कड़ी रहने के आसार हैं. क्योंकि बीते चुनाव में इन 10 सीटों पर जीत का अंतिर सिर्फ 1000 वोट का ही था.

HIGHLIGHTS

  • मध्य प्रदेश में 18 लाख से ज्यादा नए वोटर करेंगे मताधिकार का इस्तेमाल
  • 10 विधानसभा सीटों पर इस बार रहेगी कांटे की टक्कर
  • मौजूदा समय में 126 सीट बीजेपी और 96 सीटें कांग्रेस के पास 

Source : News Nation Bureau

MP Election 2023 MP Assembly Election 2023 यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 assembly-election-2023
Advertisment