दिल्ली में आम आदमी पार्टी तीसरा बार सत्ता में लौटती दिखाई दे रही है. जहां पार्टी 70 सीटों में से 63 पर आगे चल रही है और भाजपा 7 सीटों पर आगे है. जबकि पिछली बार की तरह इस बार भी कांग्रेस का खाता नहीं खुला. दिल्ली विधानसभा के लिए आठ फरवरी को मतदान हुआ था.
अगर बात उत्तर-पश्चिमी दिल्ली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अन्तर्गत पड़ने वाली मुंडका विधानसभा सीट की बात करें तो यहां सत्ताधारी आम आदमी पार्टी ने यहां फिर से कब्जा किया है. आप के धर्मपाल लाकड़ा ने बीजेपी के मास्टर आजाद सिंह को हराया है. कांग्रेस ने नरेश कुमार पर अपना दांव लगाया, जो तीसरे स्थान पर रहे. इस बार यहां 59.24 फीसदी मतदाताओं ने अपना मत का इस्तेमाल किया.
Live Updates
मुंडका सीट पर अब तक के रूझानों में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार धर्मलाल लाकड़ा, BJP के प्रत्याशी आजाद सिंह से 1864 वोटों से आगे हैं.
मुंडका सीट पर रुझानों में बीजेपी के आजाद सिंह 1442 वोटों से AAP उम्मीदवार से आगे चल रहे हैं.
मतगणना केंद्रों पर वोटों की गिनती जारी है.
Source : dalchand