नक्‍सलियों के गढ़ बस्‍तर में पांच साल बाद आ रहे हैं नरेंद्र मोदी, 30 साल पुराना है यहां से नाता

छत्‍तीसगढ़ में नक्‍सलियों के गढ़ बस्‍तर के जगदलपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल 9 नवंबर को चुनावी रैली करेंगे. वे जगदलपुर के लालबाग मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे. यह उनका पांचवां बस्‍तर दौरा होगा. बता दें कि बस्‍तर संभाग में कुल 12 सीटों में से अभी केवल 4 ही बीजेपी के पास है.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
नक्‍सलियों के गढ़ बस्‍तर में पांच साल बाद आ रहे हैं नरेंद्र मोदी,  30 साल पुराना है यहां से नाता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Advertisment

छत्‍तीसगढ़ में नक्‍सलियों के गढ़ बस्‍तर के जगदलपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल 9 नवंबर को चुनावी रैली करेंगे. वे जगदलपुर के लालबाग मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे. यह उनका पांचवां बस्‍तर दौरा होगा. बता दें कि बस्‍तर संभाग में कुल 12 सीटों में से अभी केवल 4 ही बीजेपी के पास है. हाल के दिनों में ताबड़तोड़ नक्‍सली हमलों को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा व्‍यवस्‍था कड़ी कर दी है.

VIDEO: बीजेपी-कांग्रेस को अब टोटके का सहारा

करीब 30 साल पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष कुशाभाऊ ठाकरे के साथ यहां गोयल धर्मशाला में भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात की थी. तब वह आरएसएस में प्रचारक थे. उसके बाद 7 नवंबर 2013 को बतौर प्रधानमंत्री उम्‍मीदवार वह बस्‍तर गए थे. तब छत्तीसगढ़ विधानसभा के लिए चुनाव प्रचार चल रहा था. इसके बाद 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद वह 9 मई को दंतेवाड़ा के जावंगा पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कई घोषणाएं की थीं.

यह भी पढ़ें ः मध्‍य प्रदेश में बीजेपी से कांग्रेस के दोगुने आपराधिक उम्मीदवार, करोड़पतियों पर लगाया दांव

माना जा रहा है कि चुनाव को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा भाजपा अध्‍यक्ष अमित शाह, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, बसपा सुप्रीमो मायावती, सपा नेता अखिलेश यादव जैसे नेताओं का बस्‍तर और दंतेवाड़ा जैसे नक्‍सली इलाकों का दौरा हो सकता है. इस दौरान सुरक्षाबलों के लिए इन नेताओं की सुरक्षा बड़ी चुनौती होगी. बता दें नक्‍सली अपने गढ़ में ग्रामीणों को चुनाव के खिलाफ भड़का रहे हैं. तरह-तरह के पोस्‍टर गांवों में बांटे जा रहे हैं, ताकि ग्रामीण मतदान का बहिष्‍कार कर दें. हालांकि उनकी यह रणनीति सफल होती नहीं दिख रही है.

यह भी पढ़ें ः वोट देने निकलें तो अपना मोबाइल साथ लेना न भूलें, आपको मिल सकता है इनाम, जानें कैसे

VIDEO : 18 का फैसला : राजनांदगांव में विकास की 5 सालों में क्या रही रफ्तार ?

पहले चरण के चुनाव का यह है गणित 

छत्‍तीसगढ़ के नक्‍सल प्रभावित 18 सीटों पर 12 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. बस्‍तर संभाग की इन 18 सीटों पर कुल 192 उम्‍मीदवार मैदान में हैं. अभी तक इन सीटों पर मुख्य मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी के बीच रहा है लेकिन इस बार पूर्व CM अजीत जोगी की छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस, बहुजन समाज पार्टी और सीपीआई का गठबंधन भी चुनाव मैदान में है. जाहिर है यह गठबंधन दोनों दलों के लिए मुश्किलें खड़ी करेगा. पिछले चुनाव बसपा को 4.27%मत मिले थे. इसके अलावा अजीत जोगी आदिवासी बहुल क्षेत्रों में खासे प्रभावी रहे थे.

2013 के चुनाव में बरसे थे वोट

साल 2013 के चुनाव में इन सीटों पर बंपर वोटिंग हुई थी. लोगों की उंगलियां ईवीएम के बटन पर इतनी दबीं कि नक्‍सली एके-47 के ट्रिगर पर उंगलियां रखना भूल गए. इस साल बीजापुर को छोड़कर औसतन 80 प्रतिशत वोटिंग हुई थी

विधानसभा

कुल वोट पड़े

वोटिंग

कोंडागांव

1,25,565

84.78%

मोहलामानपुर

1,15,934

80.55%

नारायणपुर

1,12,491

70.26%

राजनांदगांव

1,48,502

82.43%

कांकेर

1,26,502

79.12%

केशकाल

1,41,797

83.47%

खैरागढ़

1,52,219

84.40%

खुज्जी

1,38,060

85.02%

दंतेवाड़ा

1,08,350

62.03%

डोंगरगढ़

1,46,578

82.57%

डोंगरगांव

1,44,907

85.25%

जगदलपुर

1,29,948

73.61%

भानुप्रतापपुर

1,41,001

79.25%

बस्तर

1,14,535

84.29%

चित्रकोट

1,19,311

79.11%

बीजापुर

70,730

45.01%

अंतागढ़

1,01,783

77.34%

Source : DRIGRAJ MADHESHIA

PM Narendra Modi Narendra Modi Assembly Election bastar Chhattisgarh Election Naxal Area election 2018
Advertisment
Advertisment
Advertisment