झारखंड चुनाव नतीजे के बाद NCP चीफ शरद पवार बोले- लोग गैर BJP पार्टी के साथ चलने को तैयार

राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र के बाद लोगों ने झारखंड से भी बीजेपी को सत्ता से दूर किया

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
झारखंड चुनाव नतीजे के बाद NCP चीफ शरद पवार बोले- लोग गैर BJP पार्टी के साथ चलने को तैयार

NCP प्रमुख शरद पवार( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

Advertisment

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) प्रमुख शरद पवार ने झारखंड चुनाव के नतीजे पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि लोगों ने गैर बीजेपी पार्टी के साथ चलने का मन बना लिया है. अब देश की जनता को बीजेपी के द्वारा किए गए वादे का पता चल गया है. लोगों के सामने बीजेपी की सच्चाई सामने आ रही है. बीते एक साल में बीजेपी के हाथ से 5 राज्यों की कमान चली गई है. राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र के बाद लोगों ने झारखंड से भी बीजेपी को सत्ता से दूर किया. उन्होंने कहा कि इससे साफ पता चलता है कि लोग गैर बीजेपी के साथ चलने को तैयार हैं.

यह भी पढ़ें- झारखंड चुनाव Live: चुनाव परिणाम पर तेजस्वी यादव ने हेमंत सोरेन को दिया धन्यवाद

झारखंड विधानसभा चुनाव का परिणाम आ गया है. जिसमें जेएमएम, कांग्रेस और आरजेडी गठबंधन की सरकार बनने जा रही है. सूबे की कमान हेमंत सोरेन संभालने जा रहे हैं. वहीं अब तक के रुझानों से यह साफ हो गया है कि झारखंड में बीजेपी के हाथ से सत्ता फिसल गई है. इसके साथ ही झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन का सूबे का मुख्यमंत्री बनने का रास्ता भी साफ हो गया है. हाल-फिलहाल कांग्रेस-झामुमो गठबंधन बहुमत के लिए जरूरी जादुई आंकड़े से कहीं अधिक सीटों पर आगे चल रहा है. इस खुशी में हेमंत सोरेन को रांची स्थित अपने घर में हंसते-खिलखिलाते साइकिल चलाते हुए देखा गया है.

यह भी पढ़ें- जाधवपुर यूनिवर्सिटी पहुंचने पर राज्यपाल जगदीप धनखड़ को दिखाया काला झंडा, लगाए गो बैक के नारे

फिलहाल झामुमो बीजेपी से ज्यादा सीटें जीतता नजर आ रहा है. हेमंत सोरेन झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष हैं. वह अपने पिता शिबू सोरेन की तरह राज्य के मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं. 2013 में हेमंत सोरेन आरजेडी, कांग्रेस और निर्दलीय विधायकों की मदद से झारखंड के 5वें मुख्यमंत्री बनने में कामयाब हुए थे और दिसंबर 2014 तक पद पर रहे. 1975 में जन्मे हेमंत सोरेन कम उम्र में ही अपनी राजनीतिक सूझबूझ का परिचय दे चुके थे. शिबू सोरेन की विरासत को संभालना उनके लिए किसी जोखिम से कम नहीं था, लेकिन हेमंत सोरेन ने समय-समय पर अपनी काबिलियत का परिचय देकर यह साबित कर दिया कि राजनीति के टेढ़े-मेढ़े रास्ते पर चलने की क्षमता उनमें है.

Source : News Nation Bureau

Sharad pawar BJP NCP Jharkhand Assembly Election Result 2019
Advertisment
Advertisment
Advertisment