8 फरवरी को हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद आज यानि मंगलवार को नतीजे घोषिए कर दिए गए. दिल्ली की नई दिल्ली विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी के सुनील कुमार यादव को एकतरफा मुकाबले में हरा दिया है. दिल्ली चुनाव 2020 के शुरुआती रुझानों में सुबह 10.56 बजे तक बीजेपी को 3433 वोट मिले थे तो वहीं आप के खाते में 7820 वोट थे. दिल्ली में आम आदमी पार्टी एक बार फिर से प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है.
यह विधानसभा सीट नई दिल्ली लोकसभा सीट के अंतर्गत आती है. इस विधानसभा सीट से खुद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल विधायक हैं. दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 के शुरुआती रुझानों में इस सीट से आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आगे चल रहे हैं.
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2015 में इस सीट से आप के अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी की नूपुर शर्मा को 31,583 वोटो से हराया था. पिछले चुनाव में इस सीट से चुनाव लड़ी कांग्रेस की किरण वालिया को सिर्फ 4,781 वोट मिले थे. पिछले विधानसभा चुनाव के मुताबिक यहां कुल मतदाताओं की संख्या 1,35,631 थी.
Source : News Nation Bureau