विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य में कैश बरामदगी के मामले लगातार आ रहे हैं. इसी क्रम में नरसिंहपुर में करीब 8 लाख 45 हजार नगदी जब्त की गई. चुनाव के मद्देनजर दो दिन में गाडरवारा इलाके से करीब 8 लाख 45 हजार नगदी जब्त की गई. रूटीन चेकिंग के दौरान दो दिन में अब तक करीब पांच अलग-अलग से इन रुपयों की बरामदगी की गई. एसएसटी और एफएसटी और गाडरवारा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में ये रुपये जब्त किए गए. वहीं दमोह-पथरिया थाना पुलिस ने आचार संहिता के दौरान द्वारा की जा रही वाहन चेकिंग में दमोह तरफ से आ रही वैन से साढ़े नौ लाख रुपया बरामद किए.
इसी क्रम में खंडवा में दो चेकिंग नाकों पर 9 लाख 50 हजार रुपये पकड़े गए । हिरासत में लिए गए आरोपियों से दो अलग अलग थानों में मामले को लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। वहीं कटनी में भी वाहन चेकिंग के दौरान एक चार पहिया गाड़ी पुलिस ने एक लाख 25 हजार रुपए बरामद किए.कोतवाली थाना क्षेत्र के चांडक चौक के पास चेकिंग के दौरान पुलिस ने किया कैश को जब्त कर लिया है.इसी तरह दुर्ग में चेकिंग के दौरान एक कार से 1 लाख 75 हजार नगदी पकड़ी गई. आदर्श आचार संहिता और चुनाव को मद्देनजर पुलिस और रैपिड एक्शन फोर्स द्वारा पूरे शहर में वाहनों की चेकिंग चल रही है.
इससे कुछ दिन पहले सागर कोतवाली पुलिस ने 17 लाख 23 हजार रुपये बरामद किए तो गोपालगंज थाना पुलिस ने दो लोगों के पास से 72 हजार रुपए पकड़े. मालथौन में भी कार से 2 लाख 85 हजार रुपए बरामद किए गए हैं. सागर पुलिस ने तीन अलग-अलग कार्रवाई में 20 लाख रुपए बरामद किए हैं. कोतवाली पुलिस ने तीन लोगों से 17 लाख 23 हजार रुपए बरामद किये. कागजात मिलने के बाद तीनों को छोड़ दिया गया.
एक दूसरी कार्रवाई में थाना गोपालगंज में राहतगढ़ निवासी जावेद कुरैशी से एसएसटी टीम द्वारा कबीर आश्रम के सामने ₹34000 एवं ताबिश कुरैशी से 38000 जब्त किए. मालथौन थाने के अटा थानाक्षेत्र से एसएसटी की टीम ने यूपी की स्विफ्ट डियायर कार से 2 लाख 85 हजार की राशि जब्त की. आरोपी मोहम्मद आदिल, अरविंद राजपूत और बबलू चौधरी इस पैसा का कोई हिसाब नहीं दे पाये. इस पर तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.
Source : News Nation Bureau