मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वीएल. कान्ता राव ने बताया है कि आदर्श आचार संहिता लगने के बाद 6 अक्टूबर से 3 नवम्बर 2018 तक प्रदेश में कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था के लिए 29 हजार 83 गैर जमानती वारंट तामील करवाए गए हैं. साथ ही 2 हजार 740 अवैध हथियार जब्त किए गए हैं और 2 लाख 52 हजार 384 शस्त्र थानों में जमा कराए गए हैं.
सम्पत्ति विरूपण के अन्तर्गत 15 लाख 83 हजार 686 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए हैं. इनमें से 15 लाख 31 हजार 412 प्रकरणों में कार्यवाही की गई है. शासकीय सम्पत्ति विरूपण में 12 लाख 19 हजार 632 प्रकरण पंजीबद्ध कर 11 लाख 86 हजार 946 प्रकरणों में कार्यवाही की गई है. निजी सम्पत्ति विरूपण के अंतर्गत 3 लाख 64 हजार 54 प्रकरण पंजीबद्ध कर 3 लाख 44 हजार 466 प्रकरणों में कार्यवाही की गई है. इसी दौरान वाहनों के दुरूपयोग पर 10 हजार 106 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए हैं.
चेकिंग में बरामद हुआ 2 किलो सोना
छतरपुरः पुलिस चेकिंग के दौरान मिला भाग रही गाड़ी का पीछा कर पुलिस ने दो किलो सोना बरामद किया है. यह सोना एक सफेद कार से दिल्ली से सतना ले जाया जा रहा था. नौगांव थाने के दौरिया में पकड़ी गई इस कार से अंकित जौहरी नामक युवक को पुलिस दबोच लिया. उसके बैग से ये सोना बरामद हुआ है.
Source : News Nation Bureau