सभी Exit Polls का निचोड़ पढ़ें एक साथ, कहां बन रही किसकी सरकार

उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर समेत पांच राज्यों में विधानसभा में चुनाव हुए थे. अलग-अलग एग्जिट पोल जीत का अनुमान बता रहे हैं कि किस राज्य किसकी सरकार बनेगी.

author-image
Iftekhar Ahmed
एडिट
New Update
exitpolls final

न्यूज नेशन Mega Exit Poll : उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में कमल खिलने के( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर समेत पांच राज्यों में विधानसभा में चुनाव हुए थे. किसी राज्य में किस पार्टी की सरकार बन रही है, तो 10 मार्च को ही पता चल पाएगा। लेकिन इसके पहले  विभिन्न एग्जिट पोल जीत का अनुमान बता रहे हैं कि किस राज्य किसकी सरकार बनेगी। न्यूज नेशन के मेगा एग्जिट पोल के मुताबिक  उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भाजपा एक बार फिर प्रचंड बहुमत से वापस सत्ता में वापसी करती दिख रही है। महा पोल के मुताबिक उत्तर प्रदेश में भाजपा एक बार फिर सत्तासीन होने जा रही है.


न्यूज नेशन के मेगा एग्जिट पोल के मुताबिक सिर्फ यूपी ही नहीं, गोवा, मणिपुर और उत्तराखंड में भी भाजपा की सरकार बनने का अनुमान है. न्यूज नेशन मेगा एग्जिट पोल के मुताबिक उत्तर प्रदेश में कमोबेश 2017 की तरह तरह ही फिर सबसे ज्यादा सीटें जीतने जा रही है. वहीं, इस मेगा एग्जिट पोल में अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली समाजवादी पार्टी दूसरी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में आ रही है. इस मेगा एग्जिट पोल में हम आपको देश की 5 बड़ी सर्वे एजेंसियों के एग्जिट पोल के बारे में बताएंगे कि किस सर्वे एजेंसी ने किस पार्टी को कितनी सीटें दी हैं।

उत्तर प्रदेश का मेगा एग्जिट पोल
उत्तर प्रदेश में  इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया के सर्वे में भाजपा को 288-326 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है, जबकि समाजवादी पार्टी 71-101 पर सिमटती दिख रही है। वहीं, मायावती की बहुजन समाज पार्टी (BSP) को 3-9 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं प्रियंका गांधी की पूरी कोशिश के बाद भी कांग्रेस दहाई के आंकड़े को भी छूती नजर नहीं आ रही है।  कांग्रेस को मात्र 1-3 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है। वहीं, सी वोटर के मुताबिक, भाजपा भी भाजपा उत्तर प्रदेश में न सिर्फ सबसे बड़ी पार्टी बनेगी बल्कि, पूर्ण बहुमत के आंकड़े को भी पार करती दिख रही है। इसके मुताबिक भाजपा 228-244, वहीं, समाजवादी पार्टी को 132-148 सीटें और कांग्रेस 4-8 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है। इसके अलावा अन्य दलों को 2-6 से सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है। वहीं, 2014 में सटीक एग्जिट पोल देकर सुर्खियों में आया टुडेज चाणक्य के मुताबिक, यूपी में भाजपा को 294 सीटें, समाजवादी पार्टी को 105 सीटें, बहुजन समाज पार्टी को 2 सीटें, कांग्रेस को 1 और अन्य को 1 सीट मिलने की बात कही गई है। इसके अलावा जन की बात ने भाजपा को 222 से 260 सीटें, समाजवादी पार्टी को 135-165 सीटें, बहुजन समाज पार्टी को 4-9 सीटें और कांग्रेस पार्टी को 1-3 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है, जबकि अन्य के खाते में 3-4 सीटें मिलने की बात कही गई है। वहीं, वीटो के मुताबिक, भाजपा को 225, समाजवादी पार्टी को 151, बहुजन समाज पार्टी को 14, कांग्रेस पार्टी को 9 और अन्य को 4 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है। 

उत्तराखंड में भाजपा कांग्रेस में कांटे की टक्कर 
उत्तर प्रदेश ही नहीं उत्तराखंड में भी भाजपा सरकार बनाने का अनुमान लगाया जा रहा है. न्यूज नेशन में महापोल में 70 विधानसभा सीटों वाले उत्तराखंड में बीजेपी कांग्रेस में कांटे की टक्कर दिख रही है. लेकिन अंतत: भाजपा की सरकार बनने का ही अनुमान है. महापोल में बसपा को राज्य में बहुत लाभ नहीं हो रहा है. वहीं, आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन भी बहुत खास नहीं रहने वाला है. आम आदमी पार्टी सिर्फ अपना खाता खोल सकती है.

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल में भाजपा को 36-46 सीटें मिलने की उम्मीद जताई गई है। वहीं, कांग्रेस को 20-30 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है। इसके अलावा बसपा को 2-4 सीटें और अन्य दलों को 2-5 सीटें मिलने की बात कही गई है। इसके अलावा सी वोटर के ने उत्तराखंड में भाजपा को 26-32 सीटें मिलने की बात कही है। वहीं, कांग्रेस को 32-38 सीटें और आप को 0-2 सीटें मिलने की बात कही है। नहीं 3-7 सीटें अन्य को मिलने की संभावना जताई गई है। वहीं,  टुडे चाणक्य ने को 43 सीटें, कांग्रेस को 24 सीटें और अन्य के खाते में 3 सीटें जीतने की संभावना जताई गई है। इसके अलावा जन की बात ने उत्तराखंड में भाजपा को 32-41, कांग्रेस को 27-35, आप को 0-1 सीट ,  बसपा को 0-1 सीट  और अन्य को 0-1 सीट मिलने की संभावना जताई गई है। वहीं, वीटो ने भाजपा को 37, कांग्रेस को 31 और आप व अन्य के खाते में 1-1 सीट जाने की बात कही गई है।

पंजाब में आप की सरकार
न्यूज नेशन महा पोल के अनुमान के मुताबिक सबसे बड़ा उलटफेर पंजाब में होने जा रहा है. 117 विधानसभा सीटों वाले पंजाब में आम आदमी पार्टी को प्रचंड बहुमत मिल सकता है. आम आदमी पार्टी को 70-90 सीट तक मिल सकती है. वहीं सत्तारूढ़ कांग्रेस को मुख्यमंत्री बदलने के बाद भी लाभ की बजाए हानि का अनुमान व्यक्त किया जा रहा है. भाजपा और शिरोमणि अकाली दल को  चंद सीटों पर सिमटने का अनुमान व्यक्त किया गया है. 

पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल में आप को 76-90 सीटें, कांग्रेस को 19-31, भाजपा को 1-4 सीटें, अकाली दल और बसपा गठबंधन को 7-11 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है। वहीं, अन्य को 0-2 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है। वहीं, सी वोटर ने आप को 51-61 सीटें, कांग्रेस को 22-28 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है। वहीं, भाजपा  को 7-13 सीटें मिलने की बात कही गई है। इसके अलावा टुडेज चाणक्य ने कांग्रेस को 10, भाजपा को 1, अकाली दल को 6 सीटें मिलने की बात कही है। इसके अलावा जन की बात ने आप को 60-84, कांग्रेस को 18-31,भाजपा को 3-7 सीटें, अकाली दल को 12-19 सीटें मिलने का अनुमान जताया है। इसके अलावा, वीटो ने पंजाब में कांग्रेस को 22, भाजपा को 5, आप को 70, अकाली दल को 19 और अन्य को 1 सीट मिलने की संभावना जताई है।

गोवा में कांग्रेस के बड़ी पार्टी बनने के आसार
मेगा एग्जिट पोल के मुताबिक गोवा में कांग्रेस की सरकार बन सकती है. राज्य में विधानसभा की 40 सीटें हैं. भाजपा की सरकार बनने से भी मना नहीं किया जा सकता है. क्योंकि राज्य में भाजपा कांग्रेस से बहुत पीछे नहीं है. महा पोल के अनुमान के मुताबिक गोवा में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के अरमानों को पर नहीं लगा. गोवा में उनकी पार्टी टीएमसी को कुछ खास उम्मीद नहीं है.

गोवा विधानसभा चुनाव को लेकर इंडिया टुडे-एक्सेस माय इंडिया के एग्जिट पोल ने भाजपा  को 14-18 सीटें, कांग्रेस को 15-20 सीटें, एमजीपी को 2-5 सीटें और अन्य के खाते में 0-4 सीटें जाने की संभावना जताई गई है. वहीं, सी वोटर के मुताबिक, भाजपा को 13-17 सीटें मिलने का संभावना जताई गई है. सीवोटर ने कांग्रेस को 12-16 सीटें, टीएमसी को 5-9 सीटें और अन्य के खाते में 0-2 सीटें जाने की संभावना जताई है. जन की बात ने भाजपा को 13-19, कांग्रेस को 14-19, आप को 3-5 सीटें, एमजीपी को 1-3 सीटें मिलने की बात कही है. इसके अलावा, वीटो ने भाजपा को 14, कांग्रेस को 16, आप को 4, अन्य को 6 सीटें मिलने की बात कही है.

मणिपुर में फिर से भाजपा सरकार
पूर्वोत्तर के मणिपुर में भाजपा की सरकार एक बार फिर से बन सकती है. न्यूज नेशन महा पोल के अनुमान के मुताबिक मणिपुर में भाजपा अन्य दलों और गठबंधनों को पीछे छोड़ते हुए स्पष्ट बहुमत पा सकती है. टुडे-एक्सेस माय इंडिया के एग्जिट पोल ने णणिपुर में भाजपा को 33-43 सीटें, कांग्रेस को 4-8 सीटें, एनपीपी को 4-8 सीटें, अन्य को 6-15 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है. वहीं, सी वोटर के मुताबिक, मणिपुर में भाजपा को 23-27, कांग्रेस को 12-16, एनपीपी को 10-14 सीटें, एनपीएफ को 3-7 सीटें मिलने की बात कही गई है. इसके अलावा जन की बात ने कांग्रेस को 10-14, भाजपा को 23-28 सीटें, एनपीपी को 7-8 सीटें, एनपीएफ को 5-8 सीटें, अन्य को 8-9 सीटें मिलने का अनुमान है.

HIGHLIGHTS

  • एग्जिट पोल में फिर दिखा भाजपा का जलवा
  • 5 में से 4 राज्यों में भाजपा बना सकती है सरकार
  • पंजाब में आप की सरकार बनने के आसार
exit poll Exit poll 2022 up exit poll 2022 up exit poll exit poll up 2022 exit poll of up election 2022 exit poll up chunav 2022 exit poll up election 2022 punjab exit poll 2022 exit poll results 2022 update
Advertisment
Advertisment
Advertisment