मुस्लिमों को टिकट नहीं दिए जाने से हुए नुकसान की भरपाई करते हुए बीजेपी (भारतीय जनता पार्टी) ने सफाई देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में पार्टी ने धर्म के आधार पर किसी को टिकट से वंचित नहीं किया।
पार्टी घोषणापत्र में ट्रिपल तलाक के मुद्दे को लेकर बीजेपी ने कहा यह 'अल्पसंख्यक समुदाय की महिलाओं के कल्याण के लिए उसकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।' पार्टी के संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए बीजेपी महासचिव सिद्धार्थ नाथ सिंह और आधिकारिक प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने उत्तर प्रदेश में मुस्लिमों के हितों की सुरक्षा को पार्टी की प्रतिबद्धता को बचाव किया।
मुस्लिम बहुल कैराना से हिंदुओं के पलायन का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, 'अगर लोगों को डर की वजह से घर छोड़ना पड़ता है तो यह किसी भी जिम्मेदार राजनीतिक दल के लिए चिंता की बात होगी। इस मुद्दे को किसी धार्मिक नजरिये से नहीं देखना चाहिए।'
और पढ़ें: सपा-कांग्रेस गठबंधन के लिए प्रचार नहीं करेंगे मुलायम, कहा अखिलेश ने सत्ता हथियाने के लिये मिलाया राहुल से हाथ
बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने शनिवार को यह कहते हुए विवाद पैदा कर दिया था कि पार्टी ने उत्तर प्रदेश में किसी मुस्लिम को इसलिए टिकट नहीं दिया क्योंकि उनके पास मुस्लिम समुदाय से कोई जीतने वाला उम्मीदवार नहीं था।
राजस्थान के कोटा में उन्होंने कहा था, 'पार्टी को कोई जीतने वाला मुस्लिम उम्मीदवार नहीं मिला इसलिए पार्टी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा में किसी मुस्लिम उम्मीदवार को टिकट नहीं दिया।'
हुसैन ने कहा, 'जब जाति के आधार पर आरक्षण दिया जाता है तो फिर पार्टी का टिकट जाति के आधार पर क्यों नहीं दिया जा सकता?' हालांकि सिंह और हुसैन ने कहा कि बीजेपी ने उम्मीदवारों को शुद्ध रूप से काबलियत के आधार पर ही टिकट दिया है।
और पढ़ें: अखिलेश की तारीफ कर राहुल ने साधा एक तीर से दो निशाना, कहा पीएम अपने मन की बात करते हैं, अखिलेश लोगों के दिल की बात सुनते हैं
उन्होंने कहा, 'हम धर्म के आधार पर लोगों को बांटने में यकीन नहीं रखते। यही वजह है कि हम धार्मकि आधार पर नौकरी दिए जाने का विरोध करते हैं। हमारी पार्टी सभी की भलाई में यकीन करती है। हमने उन सभी राज्यों में यह कर दिखाया जहां हमारी सरकारें हैं। साथ ही हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में यह करदिखाने में सफल रहे हैं।'
बीजेपी ने अभी तक 403 सीटों वाले विधानसभा में 370 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है।
HIGHLIGHTS
- उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए मुसलमानों को टिकट नहीं दिए जाने पर बचाव की मुद्रा में BJP
- मुस्लिमों को टिकट नहीं दिए जाने पर BJP की सफाई, कहा काबिलियत के आधार पर ही टिकट बांटे गए
Source : News State Buraeu