तीसरे चरण का चुनाव खत्म होने के बाद अब चौथे चरण की शुरुआत हो चुकी है. इस चरण में कई ऐसी सीटें हैं जहां सभी की नजरें टिकी हैं. चौथे चरण में अयोध्या समेत अवध की कुछ सीटें बेहद अहम मानी जा रहीं है, जहां से कई दिग्गज मैदान में है. चौथे चरण में 9 जिलों की 60 सीटों पर 23 फरवरी को मतदान होना है. ये 9 जिले पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, लखनऊ, उन्नाव, रायबरेली, फतेहपुर और बांदा है. हालांकि एक दिन पहले ही तीसरे चरण का चुनाव संपन्न हुआ है और चौथे चरण का मतदान की तारीख 23 फरवरी है. ऐसे में आज ही चौथे चरण के लिए चुनावी प्रचार का शोर भी थम जाएगा.
यह भी पढ़ें : कानपुर की 'रिवॉल्वर दीदी' पर केस दर्ज करने के आदेश, जानें मेयर की कहानी
आज के कार्यक्रम की बात करें तो आज बीजेपी की ओर से अमित शाह और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चुनाव प्रचार को संबोधित करेंगे. तो वहीं समाजवादी पार्टी से अखिलेश यादव और बीएसपी के लिए मायावती भी आज प्रचार करेंगी. वहीं कांग्रेस की ओर से प्रियंका गांधी कमान संभालेंगी तो आम आदमी पार्टी की ओर से अरविंद केजरीवाल भी मंच से वोटरों को संबोधित करते नजर आएंगे. आज सीएम योगी हरदोई, रायबरेली, लखनऊ इन तीन जिलों में 5 रैलियों को संबोधित करेंगे. वहीं एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव आज हरदोई, रायबरेली, सुल्तानपुर और अमेठी में वोटरों से रूबरू होंगे. बीएसपी अध्यक्ष मायावती भी आज दोपहर 1 बजे एक रैली करेंगी.
सीएम योगी का कार्यक्रम :
आज हरदोई, रायबरेली और लखनऊ में करेंगे सीएम योगी
-11:30 पूर्वाह्न-शहाबाद, हरदोई
1:00 अपराह्न: सारेनी, रायबरेली
2:00 अपराह्न: हरचंदपुर और बछरावां, रायबरेली
3:00 अपराह्न: लखनऊ पूर्व
4:30 अपराह्न: लखनऊ उत्तर
अमित शाह का कार्यक्रम :
गृह मंत्री अमित शाह पीलीभीत, सीतापुर, बाराबंकी में करेंगे प्रचार. वह आज वाराणसी में पार्टी की बैठक भी करेंगे
1:15 PM: पीलीभीत और पूरनपुर- संयुक्त रैली
2:45 अपराह्न: महोली, सीतापुर
4:05 अपराह्न: बाराबंकी
7:00 अपराह्न: वाराणसी संगठनात्मक बैठक
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की बैठक :
सपा प्रमुख अखिलेश यादव हरदोई, रायबरेली, सुल्तानपुर और अमेठी में करेंगे प्रचार
11:00 बजे : संडीला, हरदोई
12:45 बजे : ऊंचाहार और सैलून (रायबरेली)
1:45 बजे : इसौली, सुल्तानपुर, लंभुआ, जयसिंहपुर, कदीपुर (सुल्तानपुर)
3:00 बजे : अमेठी, तिलोई, गौरीगंज, जगदीशपुर
मायावती का कार्यक्रम :
-बसपा सुप्रीमो मायावती 21 फरवरी दोपहर 12 बजे प्रयागराज में जनसभा करेंगी
अरविंद केजरीवाल का कार्यक्रम :
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 21 फरवरी को लखनऊ में सुबह 10 बजे और बाराबंकी में दोपहर 2:30 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे
प्रियंका गांधी का कार्यक्रम :
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी कांग्रेस उम्मीदवारों के लिए चिनहट, सरोजनीनगर और बालागंज में करेंगी प्रचार
21 फरवरी को मणिपुर में राहुल गांधी का यात्रा कार्यक्रम :
-10:45 बजे: शहीद मीनार, इंफाल में शहीदों को पुष्पांजलि
-11 बजे: नुपी लाल मेमोरियल, इंफाल में पुष्पांजलि अर्पित
-11:15 बजे : हप्ता कांगजीबंग, इंफाल में जनसभा
-2 बजे: कांग्रेस भवन, इंफाल में एमपीसीसी, फ्रंटल, विभागों और प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों के साथ बैठक
HIGHLIGHTS
- तीसरे चरण का चुनाव खत्म होने के बाद अब चौथे चरण की शुरुआत
- अयोध्या समेत अवध की कुछ सीटें बेहद अहम मानी जा रहीं है
- चौथे चरण में 9 जिलों की 60 सीटों पर 23 फरवरी को मतदान