छत्तीसगढ़ में जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं, दोनों पार्टियों के बागियों ने समीकरण बिगाड़ने शुरू कर दिए हैं. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री सरोज पांडे की भाभी चारुलता ने निर्दलीय के रूप में नामांकन दाखिल कर दिया, वहीं कांग्रेस से भी रायपुर उत्तर से संभावित प्रत्याशी रहे अजीत कुकरेजा ने निर्दलीय पर्चा भर दिया.
भारतीय जनता पार्टी ने गुरुवार को ही सरोज पांडे के भाई राकेश पांडे से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करवाई और उनके द्वारा यह कहा गया कि वह भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ काम नहीं करेंगे. जो भी नाराजगी है वह दूर कर ली गई है, लेकिन शुक्रवार दोपहर ही उनकी पत्नी चारुलता ने वैशाली नगर से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में पर्चा भर दिया. मतलब साफ है कि भारतीय जनता पार्टी के मनाने का भी कोई असर नहीं पड़ा. राकेश पांडे मान गए, लेकिन उनकी पत्नी और सरोज पांडे की भाभी ने आखिरकार निकली पर्चा भर दिया. इस मामले में भारतीय जनता पार्टी का कहना है कि जो भी रूठे हुए हैं, उन्हें मना लिया जाएगा. नहीं तो पार्टी उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई भी कर सकती है.
वहीं कांग्रेस भी बागियों से परेशान है. अजीत कुकरेजा ने कल यह कहा था कि वह पार्टी से बाहर नहीं जाएंगे और आज उन्होंने निर्दलीय पर्चा भर दिया. इससे सीधा नुकसान कांग्रेस को हो रहा है. अजीत कुकरेजा की रायपुर उत्तर में अच्छी पकड़ है. जिस तरह से उन्होंने पर्चा भरा, कांग्रेस के लिए आने वाले समय में चुनौती बन सकते हैं. ऐसा नहीं है कि दोनों पार्टियां बागियों को मनाने का प्रयास नहीं कर रही है, लेकिन जिस तरह से बागी अपना रूख दिखा रहे हैं, उससे दोनों ही पार्टियों की नींद उड़ी हुई है.
महेश्वर से राजकुमार मेव का टिकट कटने पर सामूहिक इस्तीफा
महेश्वर : वर्तमान विधायक राजकुमार मेव के टिकट कटने के कारण भारतीय जनता पार्टी महेश्वर विधानसभा के उच्च पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, सभी मंडलों के पदाधिकारी, युवा मोर्चा के पदाधिकारी, आईटी सेल के पदाधिकारी, महिला मोर्चा के पदाधिकारी सहित सभी बूथ प्रभारी एवं सेक्टर प्रभारियों ने अपनी प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है.
Source : News Nation Bureau