नयाग्राम विधानसभा सीट पश्चिम बंगाल (West Bengal) की महत्वपूर्ण विधानसभा सीट है जो झाड़ग्राम जिले में आता है. जिस तरीके से बीजेपी पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में कमर कस कर लड़ने की तैयारी कर रहा है, नयाग्राम विधानसभा सीट पर लड़ाई रोचक होने वाली है. बता दें कि पश्चिम बंगाल विधानसभा की 294 सीटों में से सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के पास 224 सीटें हैं.
नयाग्राम विधानसभा सीट पर 2016 में ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी. इस बार विधानसभा सीट के परिणाम किस पार्टी के पक्ष में होंगे, यह जनता को तय करना है. 2016 में में कुल 85 प्रतिशत वोट पड़े थे और ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस (TMC) के दुलाल मुरमू ने भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार को 43255 वोटों के मार्जिन से हराया था. भाजपा के बकुल मुरमू 55,140 मतों के साथ दूसरे स्थान पर रहे थे.
पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 16 सीटों से संतोष करना पड़ा था. 2014 में मोदी लहर के बावजूद बीजेपी केवल 2 सीटों पर ही जीत दर्ज कर सकी थी. वहीँ पिछले लोक सभा चुनाव में बीजेपी 18 सीटों पर अपनीं जीत दर्ज की थी.
Source : News Nation Bureau