Odisha Assembly Elections 2024 : ओडिशा में बीजेपी को बढ़त, क्या सत्ता में BJD नहीं कर पाएगी वापसी?

Odisha Assembly Election 2024 Result : लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे कुछ ही देर में क्लियर हो जाएगा कि सत्ता आखिरकार बीजेपी के पास जाएगी या कई सालों के सत्ता से दूर बाद इंडिया अलायंस सरकार बनाएगा? ये कुछ समय में साफ हो जाएगा.  अब तक के रुझानों के मुताबिक एनडीए 296 और इंडिया अलायंस 228 पर आगे चल रही है. इन सबके बीच ओडिशा विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आने वाले हैं.

author-image
Ravi Prashant
एडिट
New Update
Odisha Assembly Election 2024

ओडिशा विधानसभा चुनाव 2024 रिजल्ट ( Photo Credit : social media)

Advertisment

Odisha Assembly Election 2024 Result : लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे कुछ ही देर में क्लियर हो जाएगा कि सत्ता आखिरकार बीजेपी के पास जाएगी या कई सालों के सत्ता से दूर बाद इंडिया अलायंस सरकार बनाएगा? ये कुछ समय में साफ हो जाएगा.  अब तक के रुझानों के मुताबिक एनडीए 296 और इंडिया अलायंस 228 पर आगे चल रही है. इन सबके बीच ओडिशा विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आने वाले हैं. यहां से बीजेपी के लिए अच्छी खबर है. यहां सामने आ रहे आंकड़े बता रहे हैं कि बीजेपी ओडिशा में आसानी से सरकार बना सकती है. अब तक के आंकड़े बताते हैं कि बीजेपी 76, बीजेडी 53 और कांग्रेस 12 सीटों पर आगे चल रही है.

क्या नवीन पटनायक हो जाएंगे सत्ता से बाहर?

इस बार नवीन पटनायक ने फिर से ओडिशा विधानसभा चुनाव में अपनी दावेदारी पेश की है, जबकि बीजेपी पीएम मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ रही है. बीजेपी के पास राज्य में कोई चेहरा नहीं है जिसके चेहरे पर उसने चुनाव लड़ा हो, ये पीएम मोदी की लोकप्रियता का नतीजा है, जिससे ओडिशा में बीजेपी फायदा हो रही है. बता दें कि ओडिशा में 147 सीटें हैं.  जिसमें अब तक बीजेपी 76 सीटों पर और बीजेडी 54 सीटों पर आगे चल रही है.  इन आंकड़ों पर नजर डालें तो अब बीजेपी ओडिशा में सरकार बना सकती है.

Source(News Nation Bureau)

odisha Odisha Assembly Elections 2024 Odisha Assembly Elections
Advertisment
Advertisment
Advertisment