अमित शाह कल देंगे 30 हजार कार्यकर्ताओं को 'बूथ जीतो-चुनाव जीतो' का टिप्स

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह इस कड़ी में रविवार को 30 हजार से अधिक बूथस्तरीय कार्यकर्ताओं को चुनाव जीतने का मंत्र देंगे.

author-image
Nihar Saxena
New Update
अमित शाह कल देंगे 30 हजार कार्यकर्ताओं को 'बूथ जीतो-चुनाव जीतो' का टिप्स

अमित शाह की नजरें अब दिल्ली विधानसभा चुनाव पर.( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

Advertisment

दिल्ली विधानसभा चुनाव का कार्यक्रम भले ही अभी घोषित नहीं हुआ है, मगर भाजपा का चुनाव अभियान आक्रामक हो चला है. भाजपा अध्यक्ष अमित शाह इस कड़ी में रविवार को 30 हजार से अधिक बूथस्तरीय कार्यकर्ताओं को चुनाव जीतने का मंत्र देंगे. भाजपा अमित शाह हर चुनाव से पहले कार्यकर्ताओं को 'बूथ जीतो-चुनाव जीतो' का खास टिप्स देते हैं. अमित शाह इस सम्मेलन के जरिए विधानसभा चुनाव में 51 प्रतिशत वोट शेयर पाने का कार्यकर्ताओं को लक्ष्य देंगे, ताकि आप-कांग्रेस में गठबंधन होने की स्थिति में भी भाजपा पर असर न पड़े.

यह भी पढ़ेंः कई राज्यों में हार का खामियाजा भुगतेगी बीजेपी, राज्यसभा में रहेगी बहुमत से दूर

इंदिरा गांधी इनडोर स्टेडियम में कार्यक्रम
अमित शाह रविवार साढ़े 11 बजे से इंदिरा गांधी इनडोर स्टेडियम में बूथस्तरीय कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. उनके साथ कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू, प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी सहित अन्य प्रमुख नेता मौजूद रहेंगे. पार्टी सूत्रों के मुताबिक इस सम्मेलन में अमित शाह सभी बूथ प्रभारियों को अपने बूथ पर 51 प्रतिशत वोट हासिल करने का लक्ष्य देंगे. शाह हर चुनाव से पहले बूथस्तरीय कार्यकर्ताओं के सम्मेलनों में इस बात पर जोर देते रहे हैं कि जीत की सीढ़ी बूथ से शुरू होती है. अगर हर बूथ प्रभारी अपने बूथ पर पार्टी को आगे रखने में सफल रहे तो जीत सुनिश्चित है.

यह भी पढ़ेंः अमेरिका गठबंधन सेना ने दूसरी बार Air Strike से किया इंकार , ईरान ने खटखटाया UN का दरवाजा

51 फीसदी वोट प्रति बूथ का लक्ष्य
पार्टी की दिल्ली इकाई के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि जिस तरह से लोकसभा चुनाव में अध्यक्ष अमित शाह ने 51 प्रतिशत वोट शेयर पर फोकस कर यूपी जैसे राज्य में सपा-बसपा गठबंधन के बावजूद पार्टी को बंपर जीत दिलाई, उसी तर्ज पर दिल्ली में भी चुनाव लड़ने की तैयारी है. भाजपा चाहती है कि हर सीट पर उसे इतना वोट मिले कि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी को मिले कुल वोट से भी ज्यादा फासला हो.

HIGHLIGHTS

  • अमित शाह बूथस्तरीय कार्यकर्ताओं को चुनाव जीतने का मंत्र देंगे.
  • दिल्ली में भाजपा का चुनाव अभियान आक्रामक हो चला है.
  • सभी बूथ प्रभारियों को 51 प्रतिशत वोट का लक्ष्य.

Source : IANS

BJP amit shah aap congress delhi assembly elections Booth Workers
Advertisment
Advertisment
Advertisment