Advertisment

चुनावी तैयारियों को परखने के लिए मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त ओपी रावत आ रहे छत्‍तीसगढ़

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा के लिए भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त ओपी रावत 31 अक्टूबर से दो दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ आएंगे.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
चुनावी तैयारियों को परखने के लिए मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त ओपी रावत आ रहे छत्‍तीसगढ़

ओपी रावत की फाइल फोटो

Advertisment

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा के लिए भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त ओपी रावत 31 अक्टूबर से दो दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ आएंगे. भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार, रावत 31 अक्टूबर को शाम 6.20 बजे नियमित विमान से दिल्ली से रवाना होकर रात्रि 8.10 बजे रायपुर पहुंचेंगे. वह दूसरे दिन एक नवम्बर को सवेरे 9.30 बजे से 11 बजे तक राजनीतिक दलों के साथ बैठक करेंगे.

इसके बाद सवेरे 11.30 बजे से जिला निर्वाचन अधिकारियों, पुलिस अधीक्षकों, पुलिस महानिरीक्षकों और उपमहानिरीक्षकों सहित आयकर, आबकारी, परिवहन, वाणिज्यिक कर विभाग तथा रेलवे, विमानन, केन्द्रीय अर्धसैनिक बल के समन्वयक और राज्य पुलिस के नोडल अधिकारियों की बैठक लेकर चुनावी तैयारियों की समीक्षा करेंगे. रावत इसके बाद शाम 5.30 बजे छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक, गृह, वित्त, आबकारी, वाणिज्यिक कर एवं परिवहन विभाग के प्रमुख सचिव व सचिवों के साथ बैठक करेंगे. वह शाम 6.30 बजे से 7 बजे तक पत्रकारों से चर्चा करेंगे. इसके बाद शाम 8 बजे स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से नियमित विमान से रायपुर से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे.

Source : News Nation Bureau

Chhattisgarh Assembly Election Meeting OP Rawat Chief Election Commissionor Analyse ओपी रावत मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त छत्‍तीसगढ़ विधानसभा चुनाव चुन
Advertisment
Advertisment
Advertisment