Advertisment

Delhi Assembly Election Results 2020: पालम विधानसभा सीट पर AAP की भावना गौर जीतीं

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 के शुरुआती रुझानों में ही आम आदमी पार्टी की भावना गौर ने जबरदस्त बढ़त बना ली थी.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
Delhi Assembly Election Results 2020: पालम विधानसभा सीट पर AAP की भावना गौर जीतीं

पालम विधानसभा सीट( Photo Credit : न्यूज स्टेट ब्यूरो)

Advertisment

8 फरवरी को हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद आज यानि मंगलवार को नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. दिल्ली के पालम विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी की भावना गौर ने बीजेपी के विजय पंडित को हरा दिया है. दिल्ली चुनाव 2020 के शुरुआती रुझानों में सुबह 11.15 बजे तक बीजेपी को 3582 वोट मिले थे तो वहीं आप के खाते में 5006 वोट थे. दिल्ली में आम आदमी पार्टी लगातार तीसरी बार प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है.

पालम दिल्‍ली की बड़ी रिहाइश कॉलोनी के रूप में जानी जाती है. पालम क्षेत्र में ही इंदिरा गांधी अंतरराष्‍ट्रीय हवाईअड्डा भी बना हुआ है. इस हवाईअड्डे को पालम हवाईअड्डे के नाम से भी जाना जाता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पालम विधानसभा सीट का गठन 1972 में किया गया था. तब के चुनाव में यहां से कांग्रेस के मांगे राम विधायक चुने गए थे. उन्‍होंने भारतीय जनसंघ के नेता रामधन को हराया था. इस बार पालम विधानसभा सीट पर बीजेपी से Vijay Pandit, आम आदमी पार्टी से Bhavna Gaur और कांग्रेस से Nirmal Kumar Singh (RJD) के बीच कड़ी टक्कर है.

2003 से लगातार 3 बार से यहां पर भाजपा को जीत मिल रही थी. 2015 के चुनाव में भाजपा के विजय रथ को आम आदमी पार्टी की प्रत्‍याशी भावना गौर ने रोक दिया. इस चुनाव में उन्‍होंने भाजपा के धरम देव सोलंकी को हराया. 7वीं शताब्‍दी में इस क्षेत्र को तत्‍कालीन राजा सोलंकी ने बसाया था. इस क्षेत्र में राजा सोलंकी का बनाया दादा देव मंदिर आज भी मौजूद है. आंकड़ों के मुताबिक मुगलशासक शाह आलम ने अपने शासन की शुरुआत इसी क्षेत्र से की थी और उसका अंत भी इसी क्षेत्र से हुआ.

विधायक
भावना गौर आप की नेता और पालम विधानसभा सीट से विधायक हैं. वह पालम विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करती हैं. 1997 में वह पार्षद भी रही हैं. भावना अपने इलाके में काफी लोकप्रिय नेता हैं. उन्हें जमीन से जुड़ा नेता माना जाता है भावना गौर अभी अविवाहित हैं. भावना ग्रेजुएट प्रोफेशनल हैं और इनकी कुल सम्पत्ति 2.69 लाख रुपये की थी.

विधानसभा चुनाव 2015 में आम आदमी पार्टी ने मारी बाजी
2015 के चुनाव में इस सीट पर आम आदमी पार्टी ने कब्‍जा जमाया. वर्तमान आप विधायक भावना गौर ने बीजेपी के उम्मीदवार धर्म देव सोलंकी को 30849 वोटों के अंतर से हराया था. भावना गौर को कुल 82637 वोट मिले थे.

कुल मतदाताओं की संख्या 227210
2015 के विधानसभा चुनाव के मुताबिक पालम विधानसभा में मतदाताओं की कुल संख्या 227210 है. यहां कुल 124977 पुरुष मतदाता हैं जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 102220 हैं.

बीजेपी फिर देगी चुनौती
इस सीट पर पिछली बार बीजेपी के उम्मीदवार धर्म देव सोलंकी हार गए थें लेकिन बीजेपी एक बार फिर इस सीट पर एक बार कब्जा जमाने की कोशिश करेगी.

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2015 में आम आदमी पार्टी ने जीती थी 70 में से 67 सीटें
पिछले विधानसभा चुनाव में दिल्ली की 70 में से 67 सीटों पर आम आदमी पार्टी की जीत हुई थी. बीजेपी को सिर्फ तीन सीटें ही मिलीं थीं, जबकि कांग्रेस का खाता भी नहीं खुला था.

Source : News Nation Bureau

BJP AAP bjp Vs aap Delhi Elections 2020 Delhi Election Results delhi election results 2020
Advertisment
Advertisment
Advertisment