8 फरवरी को हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद आज यानि मंगलवार को सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती जारी है. दिल्ली के पटपड़गंज विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी के मनीष सिसोदिया ने बीजेपी के रविंद्र सिंह नेगी को कड़े मुकाबले में हरा दिया है. मनीष सिसोदिया रुझानों में काफी देर तक पीछे चल रहे थे. रुझानों में 7वें राउंड की मतगणना के बाद दोपहर 12.36 बजे तक मनीष सिसोदिया अब 859 वोटों से पीछे थे.
चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार दोपहर 12.45 बजे तक बीजेपी को 35081 वोट मिल चुके हैं तो वहीं आप के खाते में 34222 वोट हैं. दिल्ली में कौन अपनी सरकार बनाएगा, इसके नतीजे कुछ ही देर में स्पष्ट हो जाएंगे. फिलहाल शुरुआती रुझानों में आम आदमी पार्टी एक बार फिर से प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाते हुए दिख रही है.
यह विधानसभा सीट पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट के अंतर्गत आती है. इस विधानसभा सीट से खुद दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री और शिक्षामंत्री मनीष सिसोदिया विधायक हैं. दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 के शुरुआती रुझानों में इस सीट से आम आदमी पार्टी के उप-मुख्यमंत्री और शिक्षामंत्री मनीष सिसोदिया आगे चल रहे हैं.
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2015 में इस सीट से आप के मनीष सिसोदिया ने बीजेपी के विनोद कुमार बिन्नी को 28,761 वोटो से हराया था. पिछले चुनाव में इस सीट से चुनाव लड़ी कांग्रेस के अनिल कुमार को सिर्फ 16,260 वोट मिले थे.
Source : News Nation Bureau