पिंगला विधानसभा सीट घटल संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत है. घटल संसदीय क्षेत्र में 7 विधानसभा सीटे आती हैं, जिनमें पनसकुरा पश्चिम, सबंग, पिंगला, डेबरा, दासपुर, घटल और केशपुर इनमें शामिल हैं. घटल और केशपुर अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं. पिंगला विधानसभा सीट आरक्षित नहीं है.
साल 2016 के विधानसभा चुनाव में पिंगला विधानसभा सीट पर ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी. पिछले विधानसभा चुनाव में इस सीट पर कुल 90 प्रतिशत वोट पड़े थे और ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार सौमेन कुमार महापात्रा को जीत मिली थी. सौमेन महापात्रा ने DSP(P) के प्रबोध चंद्र सिन्हा को 24218 वोटों के मार्जिन से हराया था.
तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार सौमेन कुमार महापात्रा को 1,04,416 मत मिले थे. वहीं प्रबोध चंद्र सिन्हा को 80,198 मतों से संतोष करना पड़ा था. भाजपा के अंतरा भट्टाचार्य 16,665 मतों के साथ तीसरे स्थान पर रहे.
Source : News Nation Bureau